Hindi Newsबिहार न्यूज़नवादाBallast between two villages on Bihar Jharkhand border Nawada govindpur 12 injured

बिहार-झारखंड सीमा पर दो गांवों के बीच रोड़ेबाजी, 12 घायल

बिहार-झारखंड की सीमा पर स्थित दो गांवों के ग्रामीणों के बीच रविवार को सड़क निर्माण के विवाद को लेकर जमकर रोड़ेबाजी हुई। घटना में दोनों ओर से महिलाओं समेत करीब एक दर्जन लोग घायल हो गये। घटना की शुरूआत...

Malay Ojha नवादा गोविन्दपुर, हिन्दुस्तान टीम, Mon, 15 June 2020 08:53 AM
share Share

बिहार-झारखंड की सीमा पर स्थित दो गांवों के ग्रामीणों के बीच रविवार को सड़क निर्माण के विवाद को लेकर जमकर रोड़ेबाजी हुई। घटना में दोनों ओर से महिलाओं समेत करीब एक दर्जन लोग घायल हो गये। घटना की शुरूआत सुबह करीब सात बजे उस वक्त हुई जब झारखंड के सतगावां थाने के कटैया गांव के लोग सीमा से सटे बिहार के नवादा जिले के गोविन्दपुर थाने के बाराटांड़ गांव जा रहे एक ट्रैक्टर को जब्त कर अपने गांव लेकर चले गये। नल जल योजना के लिए  ट्रैक्टर ईंट लेकर बाराटांड़ गांव जा रहा था। इस बात को लेकर दोनों ओर से विवाद शुरू हुआ व देखते ही देखते दोनों गांवों के सैंकड़ों लोग आपस में भिड़ गये। 

लाठी-डंडा के बाद दोनों ओर से जमकर रोड़ेबाजी हुई। बाद में मौके पर पहुंची सतगावां थाना व गोविन्दपुर थाने की पुलिस ने मामले को शांत कराया। सूचना पर एएसपी अभियान कुमार आलोक व रजौली एसडीओ चंद्रशेखर आजाद स्वॉट के साथ घटनास्थल पर पहुंचे व दोनों पक्षों को समझा बुझा कर मामला शांत कराया। घायलों में बाराटांड़ गांव का धर्मेन्द्र प्रसाद यादव, सुधीर प्रसाद यादव, सुरेन्द्र यादव, कमला देवी, मुनियां देवी, रौशन कुमार, उदय कुमार व सुबोध कुमार शामिल हैं। सभी घायलों को गोविन्दपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र व निजी स्वास्थ्य केन्द्रों में भर्ती कराया गया है। 

सड़क निर्माण को लेकर चल रहा है विवाद

दोनों गांवों के बीच सड़क निर्माण को लेकर पिछले कुछ दिनों से विवाद चल रहा था। कटैया गांव के लोग दर्शन होते हुए गोविन्दपुर बाजार जाने के लिए श्रमदान से सड़क का निर्माण करा रहे थे। पूर्व में पईन के किनारे बने कच्ची मेड़ के रास्ते लोग आते जाते थे। परंतु बारिश के दिनों में लोगों को आने-जाने में काफी परेशानी होती थी। परंतु सड़क निर्माण से बाराटांड़ गांव के लोग खुश नहीं थे। उनका मानना था कि सड़क निर्माण से पईन की जमीन का अतिक्रमण होगा व उनके सामने सिंचाई की समस्या उठ खड़ी होगी। 

एक हफ्ते में निकालेंगे समाधान

एएसपी अभियान व एसडीओ की पहल पर दोनों गांवों के ग्रामीणों को गोविन्दपुर थाने बुलाया गया व वहां दोनों के बीच समझौता बैठक की गयी। बैठक में बाराटांड़ गांव की ओर से गोविन्दपुर मुखिया अफरोजा खातून व कटैया गांव की ओर से समाजसेवी सुरेश कुमार सिंह के नेतृत्व में दस सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया। दोनों के बीच समझौता कर एक हफ्ते के भीतर मामले का निपटारा किये जाने की बात तय की गयी। इसके बाद ही सड़क निर्माण कार्य दोबारा शुरू करने का निर्णय लिया गया। 

दोनों गांवों के ग्रामीणों के बीच मामूली विवाद था। झारखंड के लोग अपनी जमीन में श्रमदान से सड़क बना रहे थे। इसी दौरान कहीं पर पईन की कुछ जमीन का अतिक्रमण हो गया है। दोनों ओर से एक समिति बना दी गयी है। जल निकासी का काम भी नहीं रूकना नहीं चाहिए व सड़क का निर्माण भी होना चाहिए। सतगावां के बीडीओ व एसएचओ की मौजूदगी में दोनों पक्षों से बातचीत कर मामले का सुलझा दिया गया है। स्थिति बिल्कुल सामान्य है। 

- चंद्रशेखर आजाद, एसडीओ, रजौली।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें