Hindi NewsBihar NewsNawada NewsBaba Nayak's grand celebration in Warisaliganj

वारिसलीगंज में बाबा नायक की निकाली गई भव्य शोभायात्रा

वारिसलीगंज के मुख्य बाजार में रविवार को साहू समाज के कुलदेवता बाबा नायक की भव्य शोभायात्रा निकाली गई। शहर के गणेश सेवा सदन से गाजे-बाजे की धुन पर केसरिया ध्वज थामे समाज के प्रबुद्ध नागरिक नगर भ्रमण...

हिन्दुस्तान टीम नवादाMon, 2 April 2018 12:34 PM
share Share
Follow Us on

वारिसलीगंज के मुख्य बाजार में रविवार को साहू समाज के कुलदेवता बाबा नायक की भव्य शोभायात्रा निकाली गई। शहर के गणेश सेवा सदन से गाजे-बाजे की धुन पर केसरिया ध्वज थामे समाज के प्रबुद्ध नागरिक नगर भ्रमण को निकले।

नगर के प्रमुख मार्गों पर अपने कुलदेवता की जयकारा लगाते श्रद्धालु उत्साह से लबरेज दिखे। यात्रा में बच्चे, नौजवान सहित बड़ी संख्या में वृद्ध नागरिकों ने शिरकत कर एकजुटता का प्रदर्शन किया। इसके पूर्व सदन में कुलदेवता बाबा नायक की विधि-विधान के साथ पूजा अर्चना की गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे चैम्बर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष राजेश्वर प्रसाद राजेश ने कहा कि कुलदेवता की पूजा कर हम अपने पूर्वजों के प्रति आभार व्यक्त करते हैं। उन्होंने कहा कि समाज के विभिन्न क्षेत्रों में योगदान दे रहे लोग पूजा के अवसर पर एकत्रित होते है और अपने सामाजिक, आर्थिक और राजनीतिक विकास के मुद्दों पर विचार- विमर्श करते हैं। उन्होंने राज्य के व्यवसाय में अहम भूमिका निभाने के बावजूद राजनीतिक भागीदारी में उपेक्षा बरते जाने पर चिंता व्यक्त की। वर्तमान दौर में बदलते राजनीतिक समीकरण के बीच साहू समाज भी गोलबंद हो रहा है। शोभायात्रा में विशिष्ट अतिथि तैलिक साहू सभा के जिलामंत्री सत्येंद्र प्रसाद, ललन कुमार, भोलानाथ साहू, गिरिजानंदन प्रसाद ने भी जुलूस की अगुवानी की। कार्यक्रम के मुख्य आयोजक नायक बाबा पूजा समिति के अध्यक्ष संजीत कुमार, उपाध्यक्ष सुरेश प्रसाद, सचिव भोला साह, कोषाध्यक्ष शंभु प्रसाद, कंचन कुमार, अनुज कुमार सहित समाज के अमोद कुमार, सुनील कुमार, रविन्द्र साव, प्रदीप कुमार, दिनेश साव, श्रवण कुमार गुप्ता, विनोद कुमार व बड़ी संख्या में तैलिक साहू समाज के लोग तन्मयता से जुटे रहे। इससे पहले स्थानीय श्री गणेश धर्मशाला में आयोजित पूजा समारोह की अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष संजीत कुमार ने की। मौके पर वारिसलीगंज, काशीचक और पकरीबरावां प्रखंडों के अलावा पड़ोसी नालंदा और शेखपुरा जिले के समाज से जुड़े प्रबुद्ध नागरिकों ने शोभायात्रा में शामिल होकर नायक बाबा का जयकारा लगाया। कहीं किसी प्रकार का उपद्रव नहीं हो इसके लिए स्थानीय पुलिस बाजार के विभिन्न चौक चौराहों पर सघन गश्त करते नजर आई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें