Hindi Newsबिहार न्यूज़नवादाAyushman Card Launch in Nawada Court Free Health Services for Eligible Residents

न्यायालय परिसर में आयुष्मान कार्ड बनाने की हुई शुरुआत

नवादा में जिला विधि सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष ने व्यवहार न्यायालय परिसर में आयुष्मान कार्ड बनाने का कार्य शुरू किया। राशनकार्ड धारक, 70 वर्ष और उससे अधिक उम्र के लोग तथा बिहार सरकार के जॉब कार्डधारक...

Newswrap हिन्दुस्तान, नवादाSat, 23 Nov 2024 04:54 PM
share Share

नवादा, विधि संवाददाता : जिला विधि सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष सह प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश आशुतोष कुमार झा ने व्यवहार न्यायालय परिसर में आयुष्मान कार्ड बनाने के कार्य का उद्घाटन किया। उपस्थित लोगों को इसकी जानकारी देते हुए कहा कि राशनकार्ड धारक, 70 वर्ष व उससे अधिक उम्र के लोग तथा बिहार सरकार के जॉब कार्डधारक व्यवहार न्यायालय में अयुष्मान कार्ड बनवा सकते है। उन्होंने कहा कि कार्डधारक 5 लाख रूपये तक का मुफ्त इलाज एक साल के अन्दर करा सकते हैं। वहीं सिविल सर्जन डॉ. नीता अग्रवाल ने कहा कि सरकार के स्वास्थ्य विभाग द्वारा चलाये जा रहे इस कार्यक्रम के तहत कार्डधारक को इलाज करने में कोई कठिनाई नहीं होगी। इस मौके पर जिला जज ने नगर निवासी राजीव रंजन एवं बब्बन पांडेय को आयुष्मान कार्ड दिया। इसके पूर्व सिविल सर्जन ने पुष्प गुलदस्ता देकर जिला जज का स्वागत किया। उपस्थित कई लोगों का कार्ड बनाने हेतु निबंधन किया गया। प्राधिकार की सचिव कुमारी सरोज कृति ने बताया कि न्यायालय परिसर में अगले निर्देश तक कार्ड बनाने की प्रक्रिया जारी रहेगी। कार्यक्रम में परिवार न्यायालय के प्रधान न्याधीश रोहित शंकर, डा. अषोक कुमार, डा. कुमार गौरव, जिला कार्यक्रम समन्वयक नीतू कुमारी, एएनएम सुनीता कुमारी, मधुसुदन पंडित, कुन्दन कुमार सहित कई लोग उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें