Hindi NewsBihar NewsNawada NewsAttempted Kidnapping in Manjhwe Village Young Man Rescued by Public

मंझवे में युवक को अगवा करने की कोशिश

हिसुआ के मंझवे गांव में एक युवक के अपहरण की कोशिश की गई। युवक ने शोर मचाया, जिससे लोग इकट्ठा हो गए और अपहर्ता भाग गए। युवक के पिता ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पकड़े गए अपहर्ता की पहचान रौशन कुमार...

Newswrap हिन्दुस्तान, नवादाSun, 8 Dec 2024 04:29 PM
share Share
Follow Us on

हिसुआ, संसू थाना क्षेत्र के मंझवे गांव में एक युवक के अपहरण की कोशिश की गई। हालांकि युवक के शोर मचाने पर लोग जुट गए। जिसके बाद अपहर्ता वहां से भाग निकले। इस बाबत युवक के पिता संतोष कुमार ने थाना में आवेदन देकर कार्रवाई की गुहार लगाई है। उन्होंने थाने को दिए आवेदन में कहा है कि शुक्रवार की शाम बेटे जोनू कुमार को मोबाइल पर कॉल कर घर से बाहर बुलाया गया। उसके बाहर निकलने पर दो युवक उसे जबरन अपनी बाइक पर बिठाने लगे। वजह पूछने पर दोनों ने बेटे के साथ गाली-गलौज करना शुरू कर दिया। तब बेटे ने शोर मचाना शुरू कर दिया। आवाज सुनकर लोग वहां पर दौड़ पड़े। इस क्रम में एक युवक पकड़ा गया। जबकि दूसरा भाग निकला। पकड़े गए युवक की पहचान सिरदला थाना क्षेत्र के रौशन कुमार के रूप में की गई। पूछताछ के क्रम में उसके मोबाइल पर अंशु भूमिहार के नाम से सेव मोबाइल नंबर से कॉल आने लगा और उसे भागने को कहने लगा। कुछ ही देर में खनवां का अंशु कुमार चार-पांच लड़कों के साथ गांव पहुंचा और पत्थरबाजी करने लगा। इस दौरान पकड़ा गया रौशन समेत अन्य सभी लोग वहां से भाग निकले। युवक के पिता ने हत्या की नीयत से अपहरण करने की आशंका जताते हुए कार्रवाई की गुहार लगाई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें