Hindi NewsBihar NewsNawada NewsAs soon as her husband falls ill the woman marries second creating ruckus

पति के बीमार पड़ते ही महिला ने की दूसरी शादी, हंगामा

थाना क्षेत्र के अंधरवारी पंचायत स्थित सलेमपुर गांव की एक महिला ने रजौली थाना में जमकर हंगामा किया। बच्चों पर हक जताकर उसे वह अपने साथ रखने का जिद करती रही, तो दूसरी तरफ बच्चों के पिता उसपर अपना दावा...

Newswrap हिन्दुस्तान, नवादाFri, 5 March 2021 02:10 PM
share Share
Follow Us on

रजौली। संवाद सूत्र

थाना क्षेत्र के अंधरवारी पंचायत स्थित सलेमपुर गांव की एक महिला ने रजौली थाना में जमकर हंगामा किया। बच्चों पर हक जताकर उसे वह अपने साथ रखने का जिद करती रही, तो दूसरी तरफ बच्चों के पिता उसपर अपना दावा करते रहे। मामला सलेमपुर गांव निवासी सुबोध पासवान की पत्नी सोनी कुमारी से जुड़ा है। थाने में परिजनों के अलावा प्रमुख पति बब्लू यादव भी मौजूद थे। थानाध्यक्ष दरबारी चौधरी ने बताया कि नरहट थाना क्षेत्र के पुनौल गांव निवासी दामोदर पासवान ने रजौली थाने में लिखित आवेदन दिया। बताया गया कि मां से बच्चों को जबरदस्ती छीनकर ससुराल पक्ष वाले लोग ले गए। मामले की जांच-पड़ताल को लेकर एएसआई काशीनाथ झा को घटनास्थल पर भेजा गया। जहां दो बच्चे समेत बच्चे के पिता, दादी एवं चाची को थाने में बुलाया गया।

पत्नी ने कर ली दूसरी शादी, बच्चों पर जता रही दावा

आठ वर्ष पूर्व सलेमपुर निवासी सुबोध पासवान की शादी पुनौल निवासी सोनी कुमारी से हुई थी। पति-पत्नी से दो पुत्र नीतीश पासवान एवं सतीश पासवान है। पति मेहनत मजदूरी कर अपने परिवार का भरण पोषण करता था। लॉकडाउन के पूर्व बाथरूम में फिसलने से उसके सिर में गहरी चोट आ गई। जिससे सुबोध का स्वास्थ्य ठीक नहीं रहने लगा। इस बीच 2021 जनवरी में पत्नी सोनी कुमारी बच्चों को लेकर मायके चली गई और कुछ समय बाद सिरदला थाना के चैली-चपली गांव निवासी लालो पासवान के पुत्र मुकेश पासवान से शादी कर ली। जिसके बाद पारिवारिक एवं गांव के बुद्धिजीवियों ने ग्राम पंचायत में बैठक की और र बच्चे को पिता एवं उसके परिजनों को सुपुर्द कर दिया।

बच्चों को लेकर मां ने किया ड्रामा

थाना परिसर में गुरुवार को कलयुगी मां ने बच्चों को अपने पास रखने को लेकर जमकर ड्रामा किया। बच्चों के दादी ने बताया कि जब सोनी ने दूसरी शादी कर ही ली, तो बच्चों को पिता से अलग क्यों करना चाहती है। बच्चे से पूछे जाने पर उसने पापा एवं दादी के साथ घर जाने की बात कही। सभी के उपस्थिति में थाने में पिता ने आवेदन दिया और दोनों बच्चों को साथ लेकर जाने की इच्छा जतायी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें