Hindi NewsBihar NewsNawada NewsArrested in murder of Warisaliganj

पटना भेजी जाएगी अधजली लाश, आरोपित धराया

वारिसलीगंज पुलिस ने अपसढ़ हत्याकांड के आरोपित धर्मेन्द्र कुमार उर्फ धारो सिंह उर्फ मामू को 24 घंटे के भीतर बरामद कर मामले का पर्दाफाश कर...

हिन्दुस्तान टीम नवादाThu, 15 Feb 2018 01:03 PM
share Share
Follow Us on

वारिसलीगंज पुलिस ने अपसढ़ हत्याकांड के आरोपित धर्मेन्द्र कुमार उर्फ धारो सिंह उर्फ मामू को 24 घंटे के भीतर बरामद कर मामले का पर्दाफाश कर दिया। धारो सिंह पर अपसढ़ मुसहरी के 55 वर्षीय टाले मांझी की पीट-पीट कर हत्या कर देने का आरोप था। पुलिस ने बुधवार की सुबह आरोपित को वारिसलीगंज थाने के नारोमुरार गांव के मिडिल स्कूल के समीप से गिरफ्तार कर लिया। वह पकरीबरावां थाने के धमौल ओपी के अंजुनार गांव के स्व. गोरेलाल सिंह का बेटा है। अब अधजली लाश व श्मशान से मिले अवशेष जांच के लिए पीएमसीएच भेजे जाएंगे।

पुलिस के मुताबिक धारो सिंह अस्थाई रूप से अपसढ़ गांव में मजदूरों से मजदूरी कराने का काम करता था। वह वारिसलीगंज के पूर्व जिला पार्षद अखिलेश सिंह का रिश्तेदार बताया जाता है। अखिलेश सिंह की पत्नी अरुणा देवी वर्तमान में वारिसलीगंज की विधायक हैं। सूत्रों के मुताबिक दोनों के बीच कोई सीधा रिश्ता नहीं है। आरोपित के गांव में पूर्व पार्षद का ननिहाल है।

बुधवार को टाउन थाने में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में एसपी ने मामले का खुलासा करते हुए कहा कि 13 फरवरी को सूचना पर पहुंची पुलिस ने श्मशान से फायर ब्रिगेड की मदद से आग पर काबू पाकर टाले मांझी की अधजली लाश बरामद की। इस मामले में मृतक की पत्नी लाक्षो देवी के बयान पर वारिसलीगंज थाना कांड संख्या 40/18 में हत्या व एससी/एसटी एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी। मामले में धारो सिंह को आरोपित किया गया। प्रेस कांफ्रेंस में पकरीबरावां एसडीपीओ श्रीप्रकाश सिंह व वारिसलीगंज एसएचओ मृत्युंजय प्रसाद सिंह मौजूद थे।

फॉरेंसिक टीम ने लिए नमूने

13 फरवरी की रात पहुंची पटना की फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल से खून व अन्य नमूने इकट्ठा कर जब्त किया। एसपी के मुताबिक फॉरेंसिक टीम ने कहा कि गोली मारने के कहीं निशान नहीं मिले हैं। बिखरे हुए खून से यह प्रतीत होता है लाठी से ही उसकी हत्या कर दी गयी। लाश जलाने की बाबत एसपी ने कहा कि हत्या के बाद खौफ में रहे परिजनों ने आपसी सहमति से लाश के दाह संस्कार का निर्णय लिया। अधजली लाश व श्मशान से मिले अवशेष जांच के लिए पीएमसीएच भेजे जाएंगे।

सरकार से मुआवजे का प्रस्ताव

पुलिस पीड़ित परिवार को मुआवजा दिलाएगी। एसपी ने कहा पीड़ित परिवार भूमिहीन व काफी गरीब है। सरकारी मुआवजे के लिए थानाध्यक्ष को जल्द प्रस्ताव भेजने का निर्देश दिया गया है।

वर्जन

अभियुक्त ने अपना अपराध कबूल कर लिया है। उसने पुलिस को बताया कि 12 फरवरी की शाम वह धारो को धान का बोझा बांधने उसके घर से बुलाने गया था। उसके द्वारा इनकार करने पर बोझा बांधने वाले लाठी से उसने गुस्से में वार कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गयी। पूर्व जिला पार्षद से आरोपित का संबंध अभी स्पष्ट नहीं है। कानून सबके लिए बराबर होता है।

- विकाश बर्मन, एसपी, नवादा

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें