Hindi NewsBihar NewsNawada NewsApproval given for the formation of two auxiliary polling stations

दो सहायक मतदान केन्द्रों के गठन को मिली स्वीकृति

राज्य निर्वाचन आयोग ने जिला के सिरदला व नरहट में दो सहायक मतदान केन्द्रों के गठन को स्वीकृति दे दी है। आयोग के सचिव योगेन्द्र राम ने जिला पदाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी यश पाल मीणा के पत्रांक...

Newswrap हिन्दुस्तान, नवादाSat, 20 March 2021 04:10 PM
share Share
Follow Us on

नवादा। हिन्दुस्तान संवाददाता

राज्य निर्वाचन आयोग ने जिला के सिरदला व नरहट में दो सहायक मतदान केन्द्रों के गठन को स्वीकृति दे दी है। आयोग के सचिव योगेन्द्र राम ने जिला पदाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी यश पाल मीणा के पत्रांक 886 के आलोक में दोनों सहायक मतदान केन्द्रों के गठन को अनुमोदन प्रदान किया है।

जिला निर्वाचन पदाधिकारी (पंचायत) ने 14 मार्च को पत्र भेजकर राज्य निर्वाचन आयोग से सिरदला व नरहट के एक-एक मतदान केन्द्र पर एक-एक सहायक मतदान केन्द्र गठन करने का प्रस्ताव दिया था। नरहट प्रखंड के 103 सामुदायिक भवन, गारोबिगहा, बेलदरिया में एक कमरे का भवन है। यहां से 05 मीटर दूर 103 (क) किसान भवन, गारोबिगहा, बेलदरिया को सहायक मतदान केन्द्र गठन का प्रस्ताव था। सिरदला प्रखंड के 22 आंगनबाड़ी केन्द्र मंझगांव में भी एक कमरे का भवन हैं। यहां से 50 मीटर की दूरी पर स्थित 22 (क) सामुदायिक विकास भवन, मंझगांव को सहायक मतदान केन्द्र के रूप में गठन को लेकर प्रस्ताव दिया गया था। आयोग ने जिला निर्वाचन पदाधिकारी (पंचाय़त) के प्रासंगिक पत्र से प्राप्त सहायक मतदान केन्द्रों के गठन के प्रस्ताव की जांच के बाद अनुमोदन प्रदान किया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें