Hindi NewsBihar NewsNawada NewsAnnual Secondary Theory Exam 2025 Math Test Conducted with Strict Monitoring in Nawada

मैट्रिक परीक्षा के दूसरे दिन दो परीक्षार्थी निष्कासित

नवादा में वार्षिक माध्यमिक सैद्धान्तिक परीक्षा-2025 के दूसरे दिन गणित की परीक्षा हुई। पहली पाली में 18031 परीक्षार्थियों में से 17587 उपस्थित रहे, जबकि दो परीक्षार्थियों को नकल के आरोप में निष्कासित...

Newswrap हिन्दुस्तान, नवादाWed, 19 Feb 2025 02:59 PM
share Share
Follow Us on
मैट्रिक परीक्षा के दूसरे दिन दो परीक्षार्थी निष्कासित

नवादा, हिन्दुस्तान संवाददाता। वार्षिक माध्यमिक सैद्धान्तिक परीक्षा-2025 यानी मैट्रिक की परीक्षा के दूसरे दिन मंगलवार को दो पालियों में गणित की परीक्षा हुई। पहली पाली में नकल करने के आरोप में दो परीक्षार्थियों को निष्कासित कर दिया गया। पहली पाली में सुबह 09:30 बजे से 12:45 बजे दोपहर तक तथा द्वितीय पाली में दोपहर 02:00 बजे से शाम 05:15 बजे तक परीक्षाएं आयोजित की गयी। विभिन्न केन्द्रों पर जोनल दंडाधिकारी, सुपर जोनल दंडाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी नवादा व रजौली तथा एसडीपीओ द्वारा लगातार निगरानी की जा रही है। जिलाधिकारी रवि प्रकाश के निर्देश पर सभी केन्द्रों पर मुन्ना भाइयों पर पैनी नजर रखी जा रही है। जिला नियंत्रण कक्ष से जिलाधिकारी लगातार सम्पर्क में रहे और आवश्यक निर्देश देते रहे। जिला प्रशासन के द्वारा स्वच्छ और कदाचारमुक्त परीक्षा संचालन के लिए सभी केन्द्रों पर व्यापक सुरक्षा व्यवस्था रही। मंगलवार को प्रथम पाली में कुल 18031 परीक्षार्थियों में से 17587 उपस्थित रहे एवं 444 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। जबकि द्वितीय पाली में 19284 परीक्षार्थी में से 18941 परीक्षार्थी उपस्थित हुए और 343 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। द्वितीय पाली में कदाचार के आरोप में किसी भी परीक्षार्थी को पकड़ा नहीं गया। बुधवार को दोनों पालियों में द्वितीय भारतीय भाषा की परीक्षा आयोजित होगी। ----------------- जिले भर के 27 केन्द्रों पर जारी है मैट्रिक परीक्षा शुरू नवादा। मैट्रिक की परीक्षा जिले भर के सभी 27 केन्द्रों पर जारी है। कुल 37022 परीक्षार्थियों को परीक्षा में शामिल होना है। इनमें से कुछ की अनुपस्थिति रह रही है। दोनों ही पालियों में परीक्षा शुरू होने से आधे घंटे पूर्व ही परीक्षार्थियों को केन्द्र में प्रवेश की अनुमति दी जा रही है। बिहार बोर्ड की ओर से परीक्षा शुरू होने के आधा घंटा पहले ही केन्द्र में प्रवेश की इजाजत दी गयी है। एहतियात बरतते हुए परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षार्थी सुबह आठ बजे ही पहुंच गए थे जबकि दोपहर में 12 बजे के बाद से ही परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षार्थी जुट गए थे। प्रवेश से पूर्व लाइन में लगाकर परीक्षार्थियों की तलाशी ली गई। इस दौरान छात्राओं की तलाशी महिला कर्मी और छात्रों की तलाशी पुरूष कर्मी ने ली। परीक्षा के दौरान मोबाइल, कैलकुलेटर आदि केन्द्र के भीतर ले जाने पर मनाही रही। परीक्षा केन्द्र के भीतर जूता-मोजा पहनकर प्रवेश की अनुमति नहीं थी। ऐसे में अधिकांश परीक्षार्थी चप्पल पहनकर ही परीक्षा देने पहुंचे थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें