Hindi NewsBihar NewsNawada NewsAlcohol smuggler gang exposed two arrested

शराब तस्कर गिरोह का खुलासा, दो गिरफ्तार

नवादा की कादिरगंज पुलिस ने एक बड़े शराब तस्कर गिरोह का खुलासा किया है। गिरोह के दो सदस्यों को पुलिस ने अलग-अलग जगहों पर छापेमारी कर गिरफ्तार कर लिया। इनमें कादिरगंज ओपी के सोनू बिगहा गांव के राजकुमार...

Newswrap हिन्दुस्तान, नवादाThu, 13 May 2021 05:40 PM
share Share
Follow Us on

नवादा। हिन्दुस्तान प्रतिनिधि

नवादा की कादिरगंज पुलिस ने एक बड़े शराब तस्कर गिरोह का खुलासा किया है। गिरोह के दो सदस्यों को पुलिस ने अलग-अलग जगहों पर छापेमारी कर गिरफ्तार कर लिया। इनमें कादिरगंज ओपी के सोनू बिगहा गांव के राजकुमार महतो का बेटा कमलेश कुमार उर्फ विकास एवं नारदीगंज थाना क्षेत्र के परमा गांव के सुरेन्द्र प्रसाद का बेटा कमलेश कुमार उर्फ राजकुमार शामिल हैं। कादिरगंज पुलिस को दोनों की काफी दिनों से तलाश थी।

कादिरगंज एसएचओ सूरज कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने छापेमारी कर दोनों को इनके घरों से गिरफ़्तार कर लिया। मामला कादिरगंज के चिलौंगिया गांव में भारी मात्रा में बरामद की गयी शराब से जुड़ा है। इस मामले में 18 सितम्बर 2020 को कादिरगंज ओपी/नगर थाना कांड संख्या 856/20 दर्ज है। पुलिस के मुताबिक सोनू बिगहा के कमलेश उर्फ विकास के विरुद्ध पूर्व से भी कई मामले दर्ज हैं। जबकि कमलेश उर्फ राजकुमार का अपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है। कड़ी पूछताछ के बाद दोनों मंगलवार को जेल भेज दिये गये।

65 कार्टन मिली थी बियर व शराब

कादिरगंज पुलिस ने 18 सितम्बर 2020 की रात करीब दस बजे गुप्त सूचना पर थाना क्षेत्र के चिलौंगिया गांव के समीप स्थित एक बंद घर में छापेमारी कर भारी मात्रा में शराब बरामद की थी। पुलिस को उस घर शराब की डिलीवरी किये जाने की सूचना मिली थी। छापेमारी के दौरान उस घर से 65 कार्टन शराब व बियर बरामद की गयी थी। इसके अलावा कुछ लूज शराब की बोतलें भी बरामद की गयी थी। इनमें 57 कार्टन में रखी 1398 पीस केन बियर व 8 कार्टन में रखी 192 बोतल तथा लूज 47 बोतल विभिन्न साइज की विदेशी शराब शामिल थी। इसकी कुल मात्रा 765 लीटर थी, जबकि खुले बाजार में इसकी कीमत करीब चार लाख आंकी गई थी। पुलिस के मुताबिक घर का मालिक चिलौंगिया गांव के लखन यादव का बेटा शैलेन्द्र कुमार यादव था।

-----------------

शैलेन्द्र यादव है गिरोह का सरगना

पुलिस के मुताबिक गिरोह का सरगना शैलेन्द्र कुमार यादव बताया जाता है। वह 18 सितम्बर 2020 से फरार चल रहा है। एक बार वह पुलिस के हाथ आते-आते रह गया। इस गिरोह में सात-आठ अपराधी शामिल हैं। यह लोग शराब की तस्करी से जुड़े हैं। इनका कार्य क्षेत्र पूरा नवादा जिला बताया जाता है। जानकारी के मुताबिक जिले के कई जगहों पर इस गिरोह द्वारा बाहर से शराब लाकर डिलीवरी दी जाती है। पुलिस की मानें तो गिरोह के सभी सदस्य चिह्नित कर लिये गये हैं और इनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। इनकी गिरफ्तारी के बाद शराब तस्करी से जुड़े कई मामलों का खुलासा हो सकता है।

---------------

नारियल लूट समेत तीन में संलिप्तता

सोनू बिगहा के कमलेश उर्फ विकास की तीन मामलों में संलिप्तता अब तक उजागर हुई है। इनमें से एक मामला नारियल लूट से जुड़ा है और बाकी के दो शराब से जुड़े हैं। 28 जुलाई 2018 की रात करीब नौ बजे अपाची बाइक पर सवार चार बदमाशों ने बोलेरो पिकअप वैन नंबर बीआर 21 जीए 3492 को कादिरगंज थाना क्षेत्र के मायाबिगहा गांव के समीप से अगवा कर लिया था। 70 बोरी नारियल लेकर वैन नवादा के गोनावां से लखीसराय जा रही थी। अगले दिन 29 जुलाई को वैन लावारिस हालत में वारिसलीगंज थाने के मंजौर हाईस्कूल के समीप से बरामद की गयी थी। वैन नवादा के पुरानी बाजार मोहल्ले के मिथिलेश प्रसाद के बेटे पिंटू कुमार वर्मा की थी। इस मामले में वैन के ड्राइवर जमुई जिले के सिकन्दरा थाने के लछुआड़ गांव के खेसाड़ी लाल यादव के बयान पर अज्ञात बदमाशों के विरुद्ध कादिरगंज ओपी/नगर थाना कांड संख्या 527/18 दर्ज है। 02 अगस्त 2018 को कादिरगंज बाजार स्थित पुस्तकालय के एक कमरे से लूटी गयी नारियल की 70 बोरियां बरामद कर ली गयी थीं और घटना में शामिल एक बदमाश कादिरगंज के गोरेलाल चौधरी को गिरफ्तार कर लिया गया था। घटना में कमलेश उर्फ विकास की संलिप्तता पर उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था। इसके अलावा शराब से जुड़े कादिरगंज ओपी/नगर थाना कांड संख्या 948/20 व धमौल/पकरीबरावां थाना कांड संख्या 20/17 में भी कमलेश उर्फ विकास आरोपित है।

----------------

वर्जन

शैलेन्द्र यादव एक बड़े शराब तस्कर गिरोह का सरगना है। इसका एक लम्बा नेटवर्क है और पूरे जिले में इसका शराब डिलीवरी का धंधा चलता है। इसके गिरोह में कई लोग शामिल हैं। गिरफ्तार दोनों बदमाश शैलेन्द्र के लिए काम करते थे। चिलौंगिया से बरामद शराब मामले में दोनों संलिप्त थे। शैलेन्द्र समेत अन्य की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। - सूरज कुमार, कादिरगंज ओपीध्यक्ष।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें