Hindi NewsBihar NewsNawada NewsAkshaya Tritiya Celebrations on April 30 Significance of Gajakesari Yoga and Gold Purchases

गजकेसरी योग में 30 अप्रैल को मनेगी अक्षय तृतीया, तैयारी में जुटे श्रद्धालु

नवादा में 30 अप्रैल को अक्षय तृतीया मनाई जाएगी, जो गजकेसरी योग और अन्य शुभ योगों के साथ आ रही है। इस दिन दान पुण्य और सोने-चांदी की खरीदारी की परंपरा के चलते श्रद्धालुओं में खास उत्साह है। शुभ मुहूर्त...

Newswrap हिन्दुस्तान, नवादाSun, 27 April 2025 04:27 PM
share Share
Follow Us on
गजकेसरी योग में 30 अप्रैल को मनेगी अक्षय तृतीया, तैयारी में जुटे श्रद्धालु

नवादा, हिन्दुस्तान संवाददाता। गजकेसरी योग में 30 अप्रैल को अक्षय तृतीया मनायी जाएगी। दान पुण्य का विशेष महत्व रखने वाला यह त्योहार सौ साल बाद गजकेसरी राजयोग में मनायी जाएगी। सिर्फ गजकेसरी योग ही नहीं वरन मालव्य, रवि योग, चतुर्ग्रही, सर्वार्थ सिद्धि और लक्ष्मी नारायण राजयोग भी शामिल रहने से इस बार के अक्षय तृतीया का महत्व और भी बढ़ गया है। दान पुण्य से लेकर सोना खरीदने की परम्परा के निर्वहन की तैयारियों में जुटे श्रद्धालुओं की व्यस्तता इन दिनों बढ़ गयी है। अक्षय तृतीया पर अबूझ मुहूर्त होती है, जिसको लेकर वैसे लोगों की भी तैयारियां परवान हैं, जिन्हें अपने किसी शुभ कार्य को समय की बाध्यता के कारण बिना मुहूर्त देखे करना है। सोना-चांदी, वाहन, गृह संपत्ति की खरीदारी के लिए यह पुनीत अवसर होता है, जिसके अनुकूल श्रद्धालुओं की तैयारियां परवान पर है। इधर, इस बार खाास बात यह है कि अक्षय तृतीया के दिन शुभ विवाह के भी मुहूर्त हैं। अक्षय तृतीया का त्योहार 30 अप्रैल को कई शुभ योग में मनाने की तैयारियां शुरू हो जाने से बाजार में भी खूब रौनक दिखाई पड़ रही है। खास कर सर्राफा बाजार काफी उत्साह में है। चूंकि अक्षय तृतीया पर सोने-चांदी के जेवर आदि खरीदने की परम्परा रही है जबकि इस बार इस दिन विवाहादि के मुहूर्त भी रहने से जेवरातों की खरीदारी में काफी तेजी देखी जा रही है। शुभ मुहूर्त में होगी पूजा और खरीदारी अक्षय तृतीया पर शुभ मुहूर्त में पूजा और जेवरात आदि की खरीदारी की जाएगी। इसको लेकर अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा की नवादा जिला इकाई के विद्वत विप्रजनों ने जानकारी साझा की है। महासभा के जिलाध्यक्ष श्याम सुंदर पांडेय तथा अध्यात्म भारती के जिलाध्यक्ष मोहन पांडेय की संयुक्त अध्यक्षता में आयोजित विप्रजनों की बैठक के बाद सर्वसम्मत निर्णय के तहत बताया गया कि तृतीया तिथि 29 अप्रैल को शाम 08:12 मिनट पर प्रारंभ होगी और 30 अप्रैल को शाम 06:00 बजे पर समाप्त होगी। इस दिन पूजन के लिए शुभ मुहूर्त सुबह 05 बजकर 41 मिनट से दोपहर 12 बजकर 18 मिनट तक रहेगा। शुभ मुहूर्त की कुल अवधि 06 घंटे 37 मिनट की है। इस दौरान पूजन के साथ गृह प्रवेश भी किया जा सकता है। विप्रजनों ने बताया कि यह दिन सोना-चांदी, वाहन, गृह संपत्ति, शुभ मुहूर्त के लिए यह पुनीत अवसर है। यह भी बताया गया कि सोना-चांदी न ले सकें तो हल्दी की पांच गांठ, सतनाजा (सात तरह का अनाज), कोई भी धार्मिक पुस्तक, जप माला, खासकर हल्दी या कमलगट्टे की माला, भगवान के वस्त्र, मोरपंख, ठाकुरजी की बांसुरी, फल, सब्जी, अनाज का दान करना भी फलदायी होता है। घड़ा, पंखा, वस्त्र, शृंगार सामग्री, छाता, जूता, चप्पल, खड़ाऊं, बेल फल, ऋतु फल आदि का भी दान दिया जा सकता है। --------- सर्राफा बाजार में उपहारों की बहार नवादा। अक्षय तृतीया के अवसर पर सर्राफ दुकानदारों ने बड़ी तैयारी कर रखी है। सोना के महंगाई के कारण धड़ाम हुए बाजार के बावजूद अक्षय तृतीया को बिक्री होने के उम्मीद है। सोने के गहने की खरीद पर मेकिंग चार्ज में 25 प्रतिशत तक की छूट दी जा रही है। क्रेडिट कार्ड से खरीद करने पर पर 05 प्रतिशत का कैशबैक भी दिया जा रहा है। सर्राफा संघ के जिलाध्यक्ष महेश कुमार वर्मा समेत अन्य आभूषण दुकानदारों ने बताया कि 18 कैरेट और 20 कैरेट में भी सोने के गहने उपलब्ध हैं। बाजार में खरीदारी को प्रोमोट करने के लिए अक्षय तृतीया के अवसर पर सोना की खरीद पर कई तरह के उपहार भी दिए जा रहे हैं। -------------------

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें