Hindi Newsबिहार न्यूज़नवादाAdministration s Bulldozer Action Against Encroachment in Hisua

हिसुआ में अतिक्रमण पर चला प्रशासन का बुलडोजर

हिसुआ में शनिवार को बीडीओ देवानंद सिंह और सीओ सौरभ सुमन की अगुवाई में अतिक्रमण पर कार्रवाई की गई। नरहट रोड से शुरू होकर विश्वशांति चौक तक अतिक्रमण हटाया गया। दुकानदारों में खलबली मच गई और प्रशासन ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, नवादाSun, 17 Nov 2024 04:39 PM
share Share

हिसुआ, संवाद सूत्र। शनिवार को हिसुआ मे बीडीओ देवानंद सिंह व सीओ सौरभ सुमन के नेतृत्व में शहर की सड़कों पर अतिक्रमण पर प्रशासन का बुलडोजर चलाया गया। नरहट रोड स्थित प्रखंड कार्यालय के समीप से शुरू की गई। इस दौरान विश्वशांति चौक तक अतिक्रमण हटाया गया। इसकी जानकारी मिलते ही फुटपाथी दुकानदारों मे खलबली मच गई। हर कोई अपनी-अपनी दुकानों में बिक्री के लिए सजाये गए सामानों को समेटते दिखे। बीडीओ और सीओ ने बताया कि उच्च न्यायालय के आदेशानुसार समय-समय पर लगातार कार्रवाई की जाएगी। अतिक्रमणकारियों से बाजार की फुटपाथों को मुक्त कराया जाएगा। बीडीओ ने बताया कि पूर्व में माइकिंग के जरिए लोगों को सूचित किया गया था। इसके बाद शनिवार से विधिवत कार्रवाई शुरू की गई। कार्रवाई के दौरान दुकानदारों के सामानों को क्षति न पहुंचे इसका भरपूर ख्याल रखा गया। मौके पर श्रम पदाधिकारी सोनू कुमार, नगर स्वच्छता पदाधिकारी रजनीश कुमार गुलशन, कर संग्रहक मुकेश कुमार सहित कई अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। अतिक्रमण से जाम की समस्या बता दें कि हिसुआ शहर में अतिक्रमण सबसे बड़ी समस्या बन गई है। जिसके कारण बाजार में जाम की समस्या उत्पन्न हो जाती है। शहर का कोई भी ऐसा भाग नहीं है, जहां अतिक्रमणकारियों ने कब्जा ना हो। मेन रोड हो या फिर अंदर बाजार, गया रोड, स्टेशन रोड से लेकर महादेव मोड़ तक हर तरफ सड़कों का अतिक्रमण कर लिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें