Hindi Newsबिहार न्यूज़नवादाAditi increases the value of the district eighth place in Bihar

अदिति ने बढ़ाया जिले का मान, बिहार में आठवां स्थान

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने सोमवार की शाम तीन बजे मैट्रिक का रिजल्ट इंटरनेट पर जारी कर दिया । इंटर परीक्षा की तरह मैट्रिक की परीक्षा के रिजल्ट में बेटियों का प्रदर्शन बेहतर रहा। शहर के प्रोजेक्ट...

Newswrap हिन्दुस्तान, नवादाTue, 6 April 2021 06:00 PM
share Share

नवादा। निज प्रतिनिधि

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने सोमवार की शाम तीन बजे मैट्रिक का रिजल्ट इंटरनेट पर जारी कर दिया । इंटर परीक्षा की तरह मैट्रिक की परीक्षा के रिजल्ट में बेटियों का प्रदर्शन बेहतर रहा। शहर के प्रोजेक्ट कन्या इंटर स्कूल की छात्रा अदिति कुमारी ने बिहार के टॉप टेन में आठवां स्थान लाकर जिले का मान बढ़ाया है। उसने 477 अंक लाकर इस मुकाम को पाया है। मैट्रिक की परीक्षा में वह जिले में भी सबसे अव्वल रही है।

रोह हाई स्कूल की छात्रा पूनम सैनी ने 474 अंक लाकर जिला टॉपर में दूसरा स्थान पाया है। जबकि काशीचक प्रखंड के लालबिगहा हाई स्कूल के लाल मनीष कुमार ने 471 अंक लाकर जिला टॉपर के तीसरे स्थान पर अपना नाम दर्ज कराया है। मैट्रिक की परीक्षा में जिले में 78.04 फीसदी छात्र-छात्राओं ने सफलता पाई है। एक बार फिर ग्रामीण परिवेश के छात्र-छात्राओं की प्रतिभा सामने उभर कर आयी है। इस साल 36 केन्द्रों पर मैट्रिक की परीक्षा हुई। जिसमें करीब 41 हजार परीक्षार्थी शामिल हुए। मैट्रिक की परीक्षा में करीब 32 हजार परीक्षार्थी सफल रहे। रिजल्ट आने की खबर के बाद परीक्षार्थियों की निगाहे सुबह से उसे जानने पर टिकी हुई थी। जैसे ही दोपहर के तीन बजे परीक्षार्थी अपने मोबाइल पर अपना रिजल्ट जानने को बेताब दिखे। पास होने वाले छात्र-छात्राओं के चेहरे पर मुस्कान की झलक साफ दिख रही थी। इस बार करीब 17हजार से अधिक छात्राओं ने मैट्रिक की परीक्षा दी। परीक्षा केन्द्रों पर पूरी कड़ाई के साथ परीक्षा ली गई। इस बार नवादा मुख्यालय के अलावा रजौली , हिसुआ व वारिसलीगंज में भी परीक्षा केन्द्र बनाए गए थे। कोरोना काल में मैट्रिक की परीक्षा होने के चलते कोरोना को लेकर सरकारी गाइड लाइन का पालन करते हुए परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। इस बार बिहार बोर्ड की ओर से मैट्रिक का रिजल्ट भी परीक्षा होने के एक माह बाद जारी कर दिया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें