Hindi NewsBihar NewsNawada NewsAccelerate the screening and vaccination of corona in all villages

सभी गांवों में कोरोना की जांच और टीकाकरण करने में लाएं तेजी

जिला पदाधिकारी यशपाल मीणा ने शुक्रवार को टीकाकरण केंद्र तैलिक वैश्य इंटर विद्यालय का जायजा लिया। इस केंद्र पर लगाए जा रहे हैं 18 से 44 वर्ष आयुवर्ग वालों के लिए कोविड टीकाकरण में और तेजी लाने का...

Newswrap हिन्दुस्तान, नवादाSat, 22 May 2021 03:40 PM
share Share
Follow Us on

गोविन्दपुर/ पकरीबरावां। हिन्दुस्तान टीम

जिला पदाधिकारी यशपाल मीणा ने शुक्रवार को टीकाकरण केंद्र तैलिक वैश्य इंटर विद्यालय का जायजा लिया। इस केंद्र पर लगाए जा रहे हैं 18 से 44 वर्ष आयुवर्ग वालों के लिए कोविड टीकाकरण में और तेजी लाने का निर्देश दिया गया। केंद्र पर मौजूद डॉ. रविंद्र कुमार, एएनएम रश्मिता रजवंती, मधु कुमारी, डाटा ऑपरेटर मो. एजाज आलम सभी से डीएम ने टीकाकरण एवं कोरोना वायरस परीक्षण के बारे में ताजे आंकड़े के बारे में पूछताछ की।

बताया गया कि अब तक 18 से 44 आयुवर्ग वाले 84 लोगों को टीकाकरण एवं करोना वायरस परीक्षण के लिए 152 एंटीजन एवं 50 आरटीपीसीआर किया जा चुका है। जिसमें सभी लोगों का रिपोर्ट नेगेटिव पाया गया। वहीं 45 प्लस वैक्सीनेशन लगभग 4 से 5 दिनों तक शॉर्टेज रहने पर दो दिनों के अंदर पुनः प्रारंभ करने की बात डीएम ने कही। इससे पूर्व डीएम ने बुधवारा गांव में भी मोबाइल कोरोना जांच वाहन के माध्यम से किए जा रहे हैं वायरस परीक्षण की जांच की एवं परीक्षण कम पाए जाने पर इसमें और तेजी लाने को कहा। साथ ही साथ गांव में घूम घूम कर ज्यादा से ज्यादा लोगों को कोरोना वायरस का परीक्षण को लेकर निर्देश दिया गया। मुखिया मधुसूदन साव के सामने उपस्थित सभी ग्रामीणों से नल जल की स्थिति के बारे में भी पूछताछ की गई। ग्रामीणों के द्वारा सुचारू रूप से नल जल योजना का लाभ मिलने की बात कही गई। मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी कुंज बिहारी सिंह, अंचलाधिकारी वर्षा रानी, थानाध्यक्ष नरेंद्र प्रसाद, मुखिया अफरोजा खातून आदि उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें