Hindi NewsBihar NewsNawada NewsA huge amount of foreign liquor recovered from the car in Warisaliganj

वारिसलीगंज में कार से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद

वारिसलीगंज पुलिस ने शुक्रवार को अहले सुबह थाना क्षेत्र के कोचगांव में इंडिगो कार में भारी मात्रा में रखे शराब को जब्त किया। प्रेस कांफ्रेंस कर पकरीबरावां पुलिस अनुमंडल पदाधिकारी श्रीप्रकाश सिंह ने...

हिन्दुस्तान टीम नवादाSat, 10 Feb 2018 01:19 PM
share Share
Follow Us on

वारिसलीगंज पुलिस ने शुक्रवार को अहले सुबह थाना क्षेत्र के कोचगांव में इंडिगो कार में भारी मात्रा में रखे शराब को जब्त किया। प्रेस कांफ्रेंस कर पकरीबरावां पुलिस अनुमंडल पदाधिकारी श्रीप्रकाश सिंह ने बताया कि पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई की।

उन्होंने बताया कि इंडिगो कार से आर एस 175 एमएल का छह कार्टून शराब, आर एस रॉल ग्रीन 750 एमएल का 3 कार्टून एवं आर एस 180 एमएल का 48 पीस विदेशी शराब जब्त किया गया है। बताया गया कि कुल मिलाकर 146 बोतल शराब जब्त किया गया है। बताया गया कि कोचगांव गांव के चन्द्रमणि उर्फ कारू सिंह के घर के पास लगी कार से शराब जब्त की गयी है। पुलिस के आने के पूर्व ही धंधेबाज भागने में सफल रहा। एसडीपीओ ने बताया कि चन्द्रमणि उर्फ कारू सिंह के विरुद्ध स्थानीय थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है। उन्होंने बताया कि धंधेबाज की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी गयी है। जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा। प्रेस कांफ्रेंस के दौरान वारिसलीगंज थानाध्यक्ष मृत्युंजय प्रसाद सिंह, एसआई शैलेन्द्र प्रसाद सिंह, एसआई रंजीत कुमार रंजीत उपस्थित थे।

शराब के नशे में एक गिरफ्तार

सिरदला। शुक्रवार को थाना क्षेत्र के बैजनाथपुर गांव के समीप सिरदला खनवां पथ पर शराब के नशे में एक व्यक्ति को सिरदला पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया गया। थानाध्यक्ष राजकुमार ने बताया कि गिरफ्तार नरहट थाना क्षेत्र के खनवां गांव निवासी अनिल सिंह को जेल भेज दिया गया है।

गोविन्दपुर में शराब के साथ एक धराया

गोविन्दपुर/ पकरीबरावां। गोविन्दपुर थाना क्षेत्र के डेल्हुआ गांव के पास शुक्रवार की शाम को को पुलिस ने 175 पीस पाउच के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। थानाध्यक्ष रवि कुमार पासवान ने बताया कि संध्या गश्ती के दौरान एएसआई विमलेश कुमार ने डेल्हुआ के पास बोरे में करकर शराब को ले जा रहे रोह थाना क्षेत्र के बड़की द्वार के कृष्णा मांझी को गिरफ्तार किया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें