Hindi Newsबिहार न्यूज़नवादाA consignment of liquor going from Jharkhand to Patna caught

झारखंड से पटना जा रही शराब की खेप पकड़ाई

चितरकोली चेक पोस्ट पर सोमवार की देर रात उत्पाद विभाग द्वारा किए गए वाहन जांच के दौरान झारखंड की ओर से आ रहे एक ट्रक से भारी मात्रा में देसी शराब किया गया। ट्रक से शराब बरामद होने के बाद उत्पाद विभाग...

Newswrap हिन्दुस्तान, नवादाWed, 14 April 2021 01:30 PM
share Share

रजौली। एक प्रतिनिधि

चितरकोली चेक पोस्ट पर सोमवार की देर रात उत्पाद विभाग द्वारा किए गए वाहन जांच के दौरान झारखंड की ओर से आ रहे एक ट्रक से भारी मात्रा में देसी शराब किया गया। ट्रक से शराब बरामद होने के बाद उत्पाद विभाग की टीम ने ट्रक को जब्त कर ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया। देशी शराब की खेप झारखंड से पटना जा रही थी।

उत्पाद विभाग के एएसआई अजय कुमार पासवान ने बताया कि चेक पोस्ट पर सोमवार की देर रात करीब 12 बजे झारखंड की ओर से आने वाली सभी वाहनों की जांच की जा रही थी। इसी दौरान ट्रक संख्या बीआर 04 जीए 7889 को जांच के लिए रोका गया। जांच के क्रम में ट्रक के अंदर एक केबिन दिखा। उत्पाद विभाग के जवानों ने जब केबिन की जांच की तो उसके अंदर शराब की बोतलें दिखीं। शराब दिखते ही ट्रक में बैठे चालक को गिरफ्तार कर लिया। ट्रक से झारखंड निर्मित देसी शराब की 184 कार्टन शराब बरामद हुआ। उन्होंने बताया कि झारखंड निर्मित देशी शराब का टच ब्रांड का 300 एमएल का 4 हजार 6 सौ बोतल शराब बरामद किया गया है। गिरफ्तार ट्रक चालक वैशाली जिले के राघोपुर थाना क्षेत्र के राघोपुर पुरबी गांव के मोहन राय के बेटे मुकेश कुमार है। पूछताछ के दौरान ट्रक चालक ने उत्पाद विभाग के अधिकारियों को बताया कि वह झारखंड के रामगढ़ से शराब लोड किया था, उसे पटना के मोजीपुर में शराब की खेप की डिलीवरी देनी थी। उत्पाद एएसआई ने ट्रक को जब्त कर ट्रक चालक पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। पकड़े गए ट्रक चालक को जेल भेज दिया गया है।

कई शराब भट्ठियां ध्वस्त, महुआ शराब के साथ तीन धराए

रजौली। रजौली थाना क्षेत्र की हरदिया पंचायत के सिंगर गांव के फुलवरिया डैम के किनारे सोमवार की देर शाम कई शराब भट्ठियों को पुलिस ने ध्वस्त कर दिया।

थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर दरबारी चौधरी ने बताया कि छापेमारी के दौरान शराब निर्माण करने वाले कारोबारी डैम के रास्ते पानी में छलांग लगा कर भागने में सफल रहे, लेकिन पुलिस ने कई शराब भट्ठी व निर्माण में प्रयोग होने वाली सामग्री को आग के हवाले कर नष्ट कर दिया। वहीं कार्रवाई के बाद लौटने के दौरान फुलवरिया जलाशय के समीप थानाध्यक्ष की टीम ने 20 लीटर महुआ शराब से लदे बाइक के साथ भौर गांव निवासी गनौरी यादव के बेटे दिलीप यादव को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही महादेव मोड़ के पास शराब के नशे में धुत हंगामा कर रहे पियक्कड़ पसरैला गांव निवासी कारू राजवंशी के बेटे पिंटू राम एवं अकबरपुर थाना क्षेत्र के रजहत गांव निवासी अमीन कुरैशी के बेटे चुन्नू कुरैशी को गिरफ्तार किया गया। सभी पर प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेज दिया गया है। वहीं जोगिया मारण पंचायत के सतगीर गांव में कई भठ्ठियों को ध्वस्त किया गया। मौके से 25 लीटर महुआ शराब के साथ एक धंधेबाज सतगीर गांव निवासी विष्णु यादव के बेटे दीपू यादव को गिरफ्तार किया गया। इस दौरान शराब निर्माण करने वाला उपकरण एवं अल्मुनियम के तसला तथा प्लास्टिक के कई गैलेनो के साथ कई अन्य सामग्री जब्त किया गया है। हजारों लीटर तैयार जावा महुआ शराब को भी जमीन पर बहाकर नष्ट कर दिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें