86 दिन बाद केजी रेलखंड पर चली दो जोड़ी स्पेशल ट्रेनें, मिली राहत
किऊल-गया रेलखंड पर बुधवार को दो जोड़ी स्पेशल ट्रेनों का परिचालन हुआ। आठ जून से बंद पड़ा परिचालन एक बार फिर से आरंभ हुआ। पूरे 86 दिनों के बाद केजी रेलखंड पर यात्रियों को ढोने के लिए चार विशेष ट्रेनें...
किऊल-गया रेलखंड पर बुधवार को दो जोड़ी स्पेशल ट्रेनों का परिचालन हुआ। आठ जून से बंद पड़ा परिचालन एक बार फिर से आरंभ हुआ। पूरे 86 दिनों के बाद केजी रेलखंड पर यात्रियों को ढोने के लिए चार विशेष ट्रेनें चलीं। हालांकि अनलॉक वन से पूर्व भी प्रवासियों को ढोने के लिए कुछ स्पेशल ट्रेनें चलायी गयी थीं।
नवादा के स्टेशन अधीक्षक आईडी चौधरी ने बताया कि जेईई मेन्स, नीट और एनडीए की परीक्षा देने के लिए विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर जाने वाले परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जा रहा है। यह काफी सहूलियत भरा साबित हो रही है। उल्लेखनीय है कि ट्रेन परिचालन का सबसे ज्यादा फायदा आम जन और सरकारी कार्यालयों के उन कर्मियों ने उठाया जो वजीरगंज, गया अथवा वारिसलीगंज, काशीचक, शेखपुरा आदि से आवागमन करते हैं। पहले ही दिन ट्रेन में खासी भीड़ रही। दो से 15 सितंबर तक इन ट्रेनों का परिचालन होगा। ईस्ट सेंट्रल रेलवे, हाजीपुर द्वारा यह निर्देश जारी किया गया है। स्टेशन अधीक्षक आईडी चौधरी ने बताया कि ईस्ट सेंट्रल रेलवे, हाजीपुर द्वारा जारी की गई की गई अधिसूचना के मुताबिक विभिन्न रेलखंडों पर दो सितंबर से लेकर 15 सितंबर तक विशेष ट्रेनों का परिचालन किया जाएगा। इस क्रम में किऊल-गया रेलखंड से होकर भी दो जोड़ी गाड़ियां चलाई जा रही हैं। 3356 गया-किऊल ट्रेन 63356 मेमू और 03355 किऊल-गया ट्रेन 63355 मेमू नियमित ट्रेन की तरह सभी घोषित स्टेशनों पर रूकते हुए जा रही है। जबकि इसके अलावा 03318 गया- किऊल ट्रेन 63318 और 03317 किऊल-गया विशेष ट्रेन 63319 का नियमित मेमू ट्रेन की तरह सभी घोषित स्टेशन और हॉल्ट पर ठहराव है।
समय पर चलीं सभी ट्रेनें
गया से सुबह 06:50 बजे 03356 ट्रेन खुली और समय से 08:58 बजे नवादा स्टेशन पहुंची जबकि 03355 ट्रेन किऊल से दोपहर 01:00 बजे खुल कर 03:22 बजे नवादा पहुंची। इसी प्रकार, सुबह 10:20 बजे गया से 03318 ट्रेन खुल कर 12:51 बजे दोपहर को नवादा स्टेशन पहुंची जबकि 03317 ट्रेन 05:40 बजे किऊल से खुल कर 08:20 बजे राज को नवादा स्टेशन पर पहुंची। विशेष ट्रेनों के परिचालन का समय कुछ इस प्रकार निर्धारित किया गया जिससे गया जाने के लिए सुबह किसी ट्रेन की सुविधा नहीं है। गया जाने के लिए पहली ट्रेन तीसरे पहर 03:22 बजे के आसपास ही है। फिर भी आम यात्रियों को भी आवागमन में काफी सुविधा हो गयी है। परीक्षार्थियों को तो बड़ी राहत मिल गयी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।