Hindi Newsबिहार न्यूज़नवादा30 Schools Selected as Model Schools in Nawada for Quality Education under PM Shri Scheme

मॉडल के रूप में विकसित होंगे 30 सरकारी स्कूल

पेज छह युवा पेज के लिएमॉडल के रूप में विकसित 30 सरकारी स्कूलमॉडल के रूप में विकसित 30 सरकारी स्कूलमॉडल के रूप में विकसित 30 सरकारी स्कूलमॉडल के रूप में विकसित 30 सरकारी स्कूलमॉडल के रूप में विकसित 30...

Newswrap हिन्दुस्तान, नवादाSun, 24 Nov 2024 04:12 PM
share Share

नवादा, निज प्रतिनिधि जिले में मॉडल स्कूल के रूप में चयनित कल 30 मिडिल एवं हाई स्कूलों को विकसित किया जाएगा। जिससे विद्यार्थियों को वहां गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध हो सकेगी । जिले के सभी प्रखण्डों में दो-दो स्कूलोंसहित कुल 30 मिडिल व हाई स्कूलों को चरणबद्ध तरीके से मॉडल स्कूल के रूप में विकसित करने के लिये विभाग की ओर से प्रयास किया जा रहा है। इसके लिये सभी 14 बीईओ को स्कूलों को चिन्हित करने को कहा गया है।जिले के 30 स्कूलों को पीएम श्री योजना के तहत विकसित करने के लिये भी प्रस्ताव भेजा गया है। पीएम श्री योजना के तहत जिले में पहले फेज में 15 तथा दूसरे फेज में 15 मिडिल व हाई स्कूलों का चयन किया गया है। इन स्कूलों में मूलभूत सुविधा के अलावा बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने की व्यवस्था की जाएगी । प्रधानमंत्री स्कूल्स फॉर राइजिंग इंडिया (पीएम-श्री) योजना के दूसरे चरण में जिले के 15 स्कूलों का चयन किया गया है। इनमें सिरदला प्रखंड और पकरीबरावां प्रखंड में दो-दो स्कूलों का चयन पीएम श्री योजना के लिए किया गया है। जबकि वारिसलीगंज प्रखंड को छोड़कर अन्य 12 प्रखंडों में एक- एक स्कूल का चयन पीएम श्री योजना के लिए किया गया है। इस योजना के तहत चयनित स्कूलों को बुनियादी सुविधाओं से लैस किया जाएगा। इसके साथ ही शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार के लिए विशेष प्रयास किए जाएंगे। शिक्षा विभाग ने इस योजना के क्रियान्वयन के लिए जिले में नोडल अधिकारी नियुक्त किए हैं। ये अधिकारी सुनिश्चित करेंगे कि चयनित स्कूलों में सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध हों। पीएम श्री 2 यानी प्रधानमंत्री स्कूल्स फॉर राइजिंग इंडिया का दूसरा चरण है। यह केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई एक योजना है। इसका उद्देश्य देश के स्कूलों को विश्वस्तरीय बनाना है, ताकि वे विद्यार्थियों को बेहतर शिक्षा और सुविधाएं प्रदान कर सकें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें