वारिसलीगंज में 25 करोड़ से पावर ग्रिड बनकर तैयार
वारिसलीगंज की कुटरी पंचायत के मसनखावां गांव के पास 25 करोड़ से पावर ग्रिड बनकर तैयार हो गया है। 15 अक्टूबर से इसे चालू कर दिया जाएगा। इसके बाद प्रखंड सहित आसपास के जिलों मे निर्बाध रूप से बिजली...
वारिसलीगंज। निज संवाददाता
वारिसलीगंज की कुटरी पंचायत के मसनखावां गांव के पास 25 करोड़ से पावर ग्रिड बनकर तैयार हो गया है। 15 अक्टूबर से इसे चालू कर दिया जाएगा। इसके बाद प्रखंड सहित आसपास के जिलों मे निर्बाध रूप से बिजली मिलेगी। ग्रिड के चालू होने से क्षेत्र के लोगों को लो वोल्टेज की समस्या के साथ भी खत्म हो जाएगी। इससे क्षेत्र के लोगों में खुशी की लहर है।
ग्रिड में कार्यरत सिविल कार्यपालक अभियंता वासुदेव मंडल, कनिय अभियंता आशीष कुमार ने बताया कि 15 अक्टूबर को ग्रिड को चालू कर दिया जाएगा। अधिकारियों ने बताया कि बिहारशरीफ से 220 मेगावाट निकलकर ग्रिड में 132 मेगावाट आएगी, जहां से 33 हजार पीएसएस में सप्लाई किया जाएगा। पीएसएस के माध्यम से विभिन्न ट्रांसफार्मर में 11 हजार वोल्ट बिजली आपूर्ति होगी, जो उपभोक्ताओं के घरों के लिए सप्लाई की जाएगी। ग्रिड में 50 एमबी का तीन ट्रांसफार्मर लगाने की प्रक्रिया चल रही है। तत्काल ग्रिड से बिजली वारिसलीगंज समेत ओढ़नपुर पावर हाउस के लिए निर्बाध रूप से भेजी जाएगी। वहां से पकरीबरावां आदि जगहों के लिए सप्लाई होगी। पूरी तरह से कार्य पूरा होने के साथ शेखपुरा जिला के बरबीघा आदि स्थानों पर बिजली भेजी जाएगी। बताया गया प्रखंड के ठेरा गांव स्थित नवनिर्मित मिनी ग्रिड में बिजली की आपूर्ति की जाएगी। गौरतलब है कि कांति प्रसाद मित्तल संवेदक के माध्यम से ग्रिड का निर्माण कार्य कराया गया है। कार्य में किसी प्रकार का व्यवधान नहीं हो, इसको लेकर डीएम लगातार ग्रिड का निरीक्षण करते रहे हैं। देर से सही, लेकिन वारिसलीगंज विकास समिति की विभिन्न मांगों में निर्वाध रूप से बिजली आपूर्ति होने का सपना अब जल्द ही साकार होने वाला है, जिससे उपभोक्ताओ समेत अन्य सामाजिक राजनीतिक व विकास समिति के कार्यकर्ताओ खुशी देखी जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।