Hindi Newsबिहार न्यूज़नवादा13 also found in District Judge Corona Positive Sirdala

जिला जज कोरोना पाजिटिव, सिरदला में भी 13 मिले

नवादा में कोरोना का कहर लगातार जारी है। मंगलवार को 21 मरीज, बुधवार को पांच मरीज मिलने के बाद गुरुवार को जिला जज भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए। यहीं नहीं सिरदला के एक गांव में 13 ग्रामीणों को कोरोना...

Newswrap हिन्दुस्तान, नवादाFri, 9 April 2021 11:50 AM
share Share

नवादा। विधि संवाददाता

नवादा में कोरोना का कहर लगातार जारी है। मंगलवार को 21 मरीज, बुधवार को पांच मरीज मिलने के बाद गुरुवार को जिला जज भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए। यहीं नहीं सिरदला के एक गांव में 13 ग्रामीणों को कोरोना संक्रमित पाया गया। इसके बाद से जिला प्रशासन के अफसरों में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में सिरदला में अफसर भेजे गए। वहीं जिला जज का सेंपल आरटीपीएसीआर जांच के लिये पटना भेज दिया गया है।

जानकारी के अनुसार, जिला एवं सत्र न्यायाधीश राजेश नारायण सेवक पांडेय बुधवार को अदालती कार्य का निपटारा किये, लेकिन शाम को कुछ असहज महसूस करने लगे। इस पर चिकित्सकों ने उनके स्वास्थ्य की जांच की तो रैपिड एंटीजन किट से जांच में उन्हें कोरोना पॉजिटिव पाया गया। गुरुवार को वह अदालत नहीं आये। हालांकि बुधवार को जिला जज ने व्यवहार न्यायालय में वर्चुअल सुनवाई का निर्देश दिया था, लेकिन इसकी जानकारी गुरुवार को होने के बाद कई अधिवक्ता वापस लौट गये। इस कारण अदालत परिसर में वीरानगी छाई रही। सिविल सर्जन डॉ. अखिलेश मोहन ने बताया कि एंटीजन जांच में पॉजिटिव पाए जाने के बाद माननीय न्यायाधीश का सैंपल आरटीपीएसआर जांच के लिये पटना भेजा गया है। वहीं सदर अस्पताल के डॉ. प्रभाकर भी एंटीजन में पाजिटिव पाए गए हैं।

हिसुआ में मिले दो कोरोना पॉजिटीव

हिसुआ। हिसुआ में कोरोना पांव पसारने लग गया है। जांच रिपोर्ट में पॉजिटीव होने का केस सामने आ रहा है। गुरूवार को हिसुआ के नुसरतपुर फुलवरिया में पदस्थापित एक नियमित शिक्षक का केस सामने आया। उनका जांच रिपोर्ट पॉजिटीव आया। दो दिन पहले हिसुआ का ही एक और केस सामने आया था। कोरोना के केस सामने आने और जानकारी के बाद लोगों में हलचल है। नगर और ग्रामीण क्षेत्रों में चर्चाओं का बाजार गर्म है। लोग कोरोना को लेकर एहतियात बरतने लगे हैं।

सिरदला के एक गांव में हुआ कोरोना विस्फोट

सिरदला प्रखंड के एक गांव में कोरोना विस्फोट हुआ है। गुरुवार को 97 ग्रामीणों को एंटीजन किट से कोविड जांच की गई, जिसमें 13 ग्रामीणों को कोविड -19 का संक्रमित पाया गया।

जानकारी के अनुसार सिरदला प्रखंड के उपरडीह पंचायत के बिलारपुर गांव में विगत चार दिनों से दर्जनों ग्रामीणों को बुखार, उल्टी, बदन दर्द, सिर दर्द आदि की शिकायत मिल रही थी। ग्रामीण चिकित्सको के पास इलाज करा रहे थे, लेकिन कोई सुधार नहीं होने पर सिरदला पीएचसी से संपर्क किया गया। इसके बाद डॉ. संतन कुमार व एक अस्पताल कर्मी सुधीर सिंह बिलारपुर गांव पहुंचे और प्राथमिक उपचार करते हुए दवा वितरण किया, लेकिन इसके बावजूद ग्रामीणों की स्थिति में सुधार नहीं हुआ। थक हार कर ग्रामीणों ने पंचायत मुखिया के पास गुहार लगाई। इसके बाद गांव की स्थिति से मुखिया प्रतिनिधि विष्णु राम और स्वच्छग्रही राजेश कुमार शर्मा बीडीओ राजेश कुमार दिनकर से मिलकर मामले से अवगत कराया। बीडीओ राजेश कुमार दिनकर ने स्थिति को भांपते हुए लापरवाह सिरदला पीएचसी के चिकित्सकों को फटकार लगाई। तब जाकर अस्पताल प्रबंधन ने टीम गठित कर गांव पहुंची और शिविर लगाकर ग्रामीणों का एंटी जन किट से कोविड 19 की जांच की। गुरुवार की शाम तक गांव के 97 ग्रामीणों की जांच की गई, जिसमे 13 ग्रामीण को कोविड से संक्रमित पाया गया है।

कोरोना विस्फोट की सूचना पर एसडीओ पहुचे पीड़ित गांव

सिरदला के एक ही गांव में इतने बड़े पैमाने पर कोविड संक्रमण की सूचना पर देर शाम रजौली एसडीओ चंद्रशेखर आजाद गांव पहुंचे और हालात का जायजा लेते रहे। प्रखंड कर्मियों को निर्देश देते हुए संक्रमण क्षेत्र को बॉस बल्ली से घेरा लगाकर प्रतिबंधित कराया। साथ ही मौजूद चिकित्सको को अविलंब बड़े पैमाने पर कोविड जांच में तेजी लाने का निर्देश दिया, ताकि संक्रमण को फैलने से रोका जा सके।

संक्रमितों का नहीं है कोई ट्रेवल हिस्ट्री

सिरदला के एक ही गांव में कोरोना विस्फोट की सूचना पर जांच करने पहुचे अधिकारियों के मुताबिक संक्रमितों गांव में रहते है। कोई सदस्य बाहर से गांव नही आया है। पूछताछ में ग्रामीणों ने जानकारी देते हुए बताया कि संक्रमित ग्रामीण गांव गांव में तथा आस पास के बाजारों में सब्जी बेचने का कार्य करते हैं। शायद दूसरे गांव में आये संक्रमितों के संपर्क में आने की वजह से गांव के लोग संक्रमित हुए हो। ऐसा कयास लगाया जा रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें