Hindi NewsBihar NewsNawada News121384 people received Kovid-19 vaccine across the district

जिलेभर में 121384 लोगों को लगा कोविड-19 का टीका

जिलेभर में बुधवार तक 121384 लोगों को कोविड-19 का टीका लग चुका है। इसमें पहला डोज 120402 लोगों को जबकि दूसरा डोज 982 लोगों को लगा हुआ है। बुधवार को 4347 लोगों को कोरोना का टीका दिया गया...

Newswrap हिन्दुस्तान, नवादाThu, 15 April 2021 04:50 PM
share Share
Follow Us on

नवादा। नगर संवाददाता

जिलेभर में बुधवार तक 121384 लोगों को कोविड-19 का टीका लग चुका है। इसमें पहला डोज 120402 लोगों को जबकि दूसरा डोज 982 लोगों को लगा हुआ है। बुधवार को 4347 लोगों को कोरोना का टीका दिया गया है।

सीएस द्वारा जारी आंकड़ों में बताया गया है कि पहली डोज के रुप में 2998 जबकि दूसरी डोज के रूप में 1349 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है। इनमें से अकबरपुर में 330, गोविंदपुर में 199, हिसुआ में 254, काशीचक में 370, कौवाकोल में 277, मेसकौर में 100, नारदीगंज में 430, नरहट में 303, नवादा ग्रामीण में 400, नवादा शहरी में 280, पकरीबरावां में 230, रजौली में 222, रोह में 212, सिरदला में 290 और वारिसलीगंज में 410 समेत जिले भर के निजी नर्सिंग होम में 40 लोगों का टीकाकरण किया गया है। कोरोना के बढ़ते प्रसार के बीच तेज गति से टीकाकरण अभियान चलाकर रोकथाम की भरपूर कोशिश जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग द्वारा संयुक्त रूप से जारी है। इस बीच, जिलेभर में मास्क चेकिंग अभियान भी चलाया गया। इस अभियान के तहत लोगों को जुर्माना लेकर दंडित किया गया और खुद के तथा समाज की भलाई के लिए मास्क पहने की सलाह दी गई। इधर, जिले के विभिन्न स्थानों पर मास्क का वितरण भी किया गया। गरीब, वंचित और जरूरतमंद लोगों के बीच प्रशासनिक स्तर पर तथा कई जगहों पर सामाजिक संस्थाओं द्वारा भी मास्क का वितरण जारी रहा।

नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र पर जाकर कराये टीकाकरण

नवादा। जिले भर में वैक्सिनेसन का कार्य चल रहा है। डीएम ने लोगों से अपील की है कि अपने-अपने नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र पर जाकर कोविड-19 का टीकाकरण जरूर करायें। सभी जिलावासी कोरोना से सुरक्षा हेतु सोषल डिस्टेंसिंग का पालन करें, मास्क का उपयोग जरूर करें बिना मास्क के बाहर न निकलें। अपने हाथों को बार-बार साबुन से धोते रहें। कोरोना से बचाव हेतु सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर टेस्टिंग की जा रही है ताकि कोरोना की बीमारी से बचा जा सके। बिना मास्क के बाहर न निकलें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें