Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsWounded woman dies in Sakra

सकरा में घायल महिला की मौत

बरियारपुर ओपी क्षेत्र के भरथीपुर गांव में दो दिन पहले पिकअप की ठोकर से घायल महिला की इलाज के दौरान बुधवार को मौत हो गई। उसका मुजफ्फरपुर के एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा था। मृतका शकली देवी (50)...

हिन्दुस्तान टीम मुजफ्फरपुरThu, 10 May 2018 01:58 AM
share Share
Follow Us on
सकरा में घायल महिला की मौत

बरियारपुर ओपी क्षेत्र के भरथीपुर गांव में दो दिन पहले पिकअप की ठोकर से घायल महिला की इलाज के दौरान बुधवार को मौत हो गई। उसका मुजफ्फरपुर के एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा था। मृतका शकली देवी (50) भरथीपुर गांव के भुखलु पासवान की पत्नी थी।

दुर्घटना के बाद से ग्रामीण पिकअप को घेरकर अपने कब्जे में रखे हुए थे। महिला की मौत के बाद परिजन शव लेकर गांव पहुंचे। पिकअप चालक व मालिक से समझौता करने का प्रयास किया गया। लेकिन बात नहीं बनने पर सकरा पुलिस को घटना की सूचना दी गई। सकरा थाने के जमादार विनय कुमार सिंह ने पुलिस बल के साथ पहुंचकर शव को कब्जे में लिया। परिजनों का बयान दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें