माता कुष्मांडा की पूजा से भक्तों की सभी समस्याओं व दुखों का होता समाधान
शारदीय नवरात्र के चौथे दिन शुक्रवार को शक्ति की देवी मां दुर्गा के चौथे स्वरूप माता कूष्मांडा की पूजा-अर्चना में श्रद्धालु रमे रहें। ‘या देवी...
शारदीय नवरात्र के चौथे दिन शुक्रवार को शक्ति की देवी मां दुर्गा के चौथे स्वरूप माता कूष्मांडा की पूजा-अर्चना में श्रद्धालु रमे रहें। ‘या देवी सर्वभूतेषु मातृ रूपेण संस्थिता, नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नम: के मंत्रोच्चारण से मंदिर व घर-आंगन गूंज उठे। भक्तों ने मां कूष्मांडा से आयु, यश व बल देने की प्रार्थना की। कोरोना के कारण इस बार धार्मिक स्थल पर भक्तों के प्रवेश पर रोक के कारण घरों में ही पूजा कर भक्तों ने माहौल को भक्तिमय कर दिया। हर कोई माता के रंग में पूरी तरह सराबोर हो गया है। कोरोना के प्रकोप के बीच माता का आगमन भक्तों में आस्था व विश्वास को पहले से अधिक बढ़ा दिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।