विश्व हास्य दिवस पर कार्यक्रम में खूब लगे ठहाके
मुजफ्फरपुर में इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया ने विश्व हास्य दिवस मनाया। चेयरमैन सीए शशिभूषण कुमार ने दीप प्रज्वलित किया। आतंकियों के कुकृत्यों की निंदा की गई और दो मिनट का मौन रखा गया।...

मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया की प्रमोटिंग वर्क लाइफ बैलेंस कमेटी की ओर से रविवार को विश्व हास्य दिवस मनाया गया। उद्घाटन मुजफ्फरपुर शाखा के चेयरमैन सीए शशिभूषण कुमार और शाखा की प्रबंधन समिति के सदस्य द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। इसके बाद पहलगाम में आतंकियों को किए गए कुकृत्य की निंदा की गई। श्रद्धांजलि स्वरूप दो मिनट का मौन रखा गया। हास्य व्यंग्य कलाकार कुमार नीलेश एवं सत्य नारायण ने अपने हास्य एवं व्यंग्य से उपस्थित सदस्यों को खूब हंसाया। मौके पर वाइस चेयरमैन सीए विकास कुमार सिंह, सीए राकेश कुमार सिंह, सीए अंकित हिसारिया, सीए सुरेश कुमार, सीए रुपेश कुमार, सीए मुन्ना कुमार सिंह, सीए सुजीत कुमार झा, सीए रजनीश कुमार, सीए निकेत नथानी, सीए प्रकाश कुमार थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।