Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsWorkshop on Research Opportunities Abroad Held at BRA Bihar University

विदेश में शोध के लिए टॉफेल की परीक्षा करनी होगी पास

मुजफ्फरपुर में बीआरएबीयू के हिन्दी विभाग में विदेशों में शोध की संभावनाओं पर कार्यशाला आयोजित की गई। प्रो. शशि कुमार जायसवाल ने छात्रों को टॉफेल पास करने और शोध प्रस्ताव ईमेल करने की प्रक्रिया समझाई।...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरFri, 11 April 2025 05:39 PM
share Share
Follow Us on
विदेश में शोध के लिए टॉफेल की परीक्षा करनी होगी पास

मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। बीआरएबीयू के हिन्दी विभाग में शुक्रवार को विदेशों में शोध की संभावनाएं विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का संयोजन और संचालन डॉ. उज्ज्वल आलोक ने किया। कार्यशाला में मुख्य वक्ता ब्राजील के ब्साओ, पाउलो विवि के प्रो. शशि कुमार जायसवाल थे। उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि विदेश में शोध के लिए जाने से पहले टॉफेल की प्रवेश परीक्षा पास करनी होती है। छात्र जिस देश के विश्वविद्यालय में जाकर शोध करना चाहते हैं, वहां की वेबसाइट पर जाकर पहले शोध के विषय देखें। इसके बाद कम शब्दों में अपना प्रस्ताव बनाकर विवि को ईमेल करें। छात्र को ईमेल पर ही विवि से जवाब मिल जायेगा।

इस अवसर पर विभाग की अध्यक्ष प्रो. सुधा कुमारी, प्रो. प्रमोद कुमार, प्रो. आशा कुमारी, डॉ. वीरेंद्र नाथ मिश्र, डॉ. राकेश रंजन, डॉ. सुशांत कुमार, डॉ. संध्या पांडेय, डॉ. साक्षी शालिनी सहित विभाग के शोधार्थी एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता तथा धन्यवाद ज्ञापन प्रो. सुधा कुमारी ने किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें