Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsWorkshop on Civil Service Exam Preparation Held at LS College with IPS Officer Preeti Kumari

सिविल सेवा की तैयारी के छात्रों को दिए टिप्स

मुजफ्फरपुर के एलएस कॉलेज में सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी पर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। आईपीएस अधिकारी प्रीति कुमारी ने यूपीएससी की चुनौतियों और सफलता के लिए कड़ी मेहनत के महत्व पर चर्चा की।...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरWed, 27 Nov 2024 06:28 PM
share Share
Follow Us on

मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। एलएस कॉलेज और नेक्स्ट आईएएस के संयुक्त तत्वावधान में बुधवार को सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी पर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया।

कॉलेज सभागार में आयोजित इस कार्यक्रम में 2022 बैच की आईपीएस अधिकारी प्रीति कुमारी ने यूपीएससी की यात्रा, चुनौतियां, कड़ी मेहनत व सही रणनीति के माध्यम से देश की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक को पास करने के अपने अनुभव साझा किए। उन्होंने छात्रों से बातचीत की और अपनी प्रेरक यात्रा से उन्हें प्रेरित किया। प्रीति कुमारी ने तैयारी से संबंधित छात्रों के विभिन्न शंकाओं का निराकरण भी किया।

प्राचार्य प्रो. ओमप्रकाश राय ने कहा कि यूपीएससी और बीपीएससी जैसी प्रतियोगिताओ में सफलता पूर्ण समर्पण के साथ कड़ी मेहनत पर निर्भर करती है। किसी भी तरह का भटकाव लक्ष्य प्राप्ति में सबसे बड़ी बाधा है। उन्होंने कहा कि छह वर्षों तक बीपीएससी सदस्य के रूप में कार्य करते हुए यह अनुभव है कि सामान्य बच्चे भी अपनी मेहनत, लगन और उचित मार्गदर्शन से सफलता प्राप्त कर लेते हैं और अधिक प्रतिभावान बच्चे भी फोकस के अभाव में असफल हो जाते हैं। कॉलेज के एनसीसी अधिकारी डॉ. राजीव कुमार ने कहा कि छात्रों का लक्ष्य बिल्कुल स्पष्ट होना चाहिए। नेक्स्ट आईएएस की ओर से आशीष पुरूषोत्तम ने भी सिविल सर्विसेस से जुड़े सवालों पर प्रकाश डाला।

मौके पर प्रो. एनएन मिश्रा, डॉ. अरुण कुमार, डॉ. स्वीटी सुप्रिया, डॉ. नवीन कुमार, डॉ. कुमार बलवंत, सुजीत कुमार, लालबाबू सिंह, ऋषि कुमार इस्तेखार आलम आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें