विज्ञान के छात्रों के लिए कार्यशालाओं की जरूरत : वीसी
मुजफ्फरपुर में बीआरएबीयू के रसायन विज्ञान विभाग में 'एनालिटिकल टेक्निक्स एंड इंस्ट्रूमेंट हैंडलिंग' शीर्षक पर तीन दिवसीय कार्यशाला शुरू हुई। कुलपति प्रो. डीएस राय ने कार्यशाला के महत्व पर जोर दिया।...

मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। बीआरएबीयू के रसायन विज्ञान विभाग में बुधवार को तीन दिवसीय कार्यशाला एनालिटिकल टेक्निक्स एंड इंस्ट्रूमेंट हैंडलिंग शीर्षक पर शुरू हुई। कार्यशाला 9 मई तक चलेगी। कार्यशाला के मुख्य संरक्षक कुलपति प्रो.डीएस राय हैं। एमएलसी प्रो. संजय कुमार सिंह मुख्य अतिथि थे। कुलपति ने कहा कि आज के समय में विज्ञान के विषयों में इस तरह की कार्यशाला का आयोजन महत्वपूर्ण है। इस कार्यशाला से रसायन विज्ञान के साथ-साथ विज्ञान के अन्य विषयों के विद्यार्थी भी लाभान्वित होंगे। विभाग के अध्यक्ष प्रो. अरुण कुमार ने मंचासीन अतिथियों एवं कार्यशाला में विभिन्न विश्वविद्यालयों एवं महाविद्यालयों से आए प्रतिभागियों का स्वागत किया और वर्तमान समय में रसायन विज्ञान में शोध एवं नवाचार की आवश्यकता पर प्रकाश डाला।
प्रो. रामकुमार ने प्रतिभागियों को शोध के क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। प्रो. मुमताजुद्दीन, प्रो. एके श्रीवास्तव, प्रो. शिवानंद ने भी प्रतिभागियों को संबोधित किया। उद्घाटन सत्र के बाद टेक्निकल सेशन में प्रो. मुमताजुद्दीन ने यूवी विजिबल स्पेक्ट्रोस्कॉपी के एप्लीकेशन पर अपना व्याख्यान दिया। मंच संचालन प्रो. नवेदउल हक और धन्यवाद ज्ञापन डॉ. अभय नंदा श्रीवास्तव ने किया। डॉ. प्रियरंजन, जयनाथ कुमार, डॉ. निभा शर्मा, डॉ. राखी तिवारी, गौरव, अभय, कृति, रूपा, दिवाकर, रतनाप्रिया आदि उपस्थित रहे। इस मौके पर विभाग में प्रो. तालेश्वर शर्मा मेमोरियल सेमिनार हॉल एवं पंडित इंद्रदेव गिरिजा मेमोरियल हॉल का भी उद्घाटन हुआ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।