Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsWomen Polytechnic College Students Shine at Umang-2025 Sports Competition

महिला पोलिटेक्निक की 14 छात्राओं को मिला प्रथम स्थान

राजकीय महिला पोलिटेक्निक कॉलेज की छात्राएं मोतिहारी में आयोजित उमंग-2025 खेलकूद प्रतियोगिता में नौ खेलों में प्रथम और दो में द्वितीय स्थान पर रहीं। 51 छात्राओं में से 14 ने विभिन्न खेलों में प्रथम और...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरWed, 15 Jan 2025 06:57 PM
share Share
Follow Us on

मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। राजकीय पोलिटेक्निक कॉलेज मोतिहारी में आयोजित उमंग-2025 खेलकूद प्रतियोगिता में राजकीय महिला पोलिटेक्निक की छात्राएं नौ खेलों में प्रथम और दो में दूसरे स्थान पर रहीं।

महिला पॉलिटेक्निक के प्राचार्य डॉ. वरुण कुमार राय ने बताया कि प्रतियोगिता में संस्थान की 51 छात्राएं शामिल हुई थीं, जिनमें 14 ने विभिन्न खेलों में प्रथम स्थान प्राप्त किया। 10 छात्राएं द्वितीय स्थान पर रहीं। ग्रुप डिस्कशन, पेंटिंग, डिबेट, 100 मी. रिले रेस, शॅाटपुट, जेबलिन, लॉन्ग जंप, 200 मी. स्प्रींट एवं संगीत में क्रमशः श्रेया, विशाखा, अनमोल, श्रुती, सुनिधि, स्वीटी, रिया, आरूषी, कोमल व साक्षी को प्रथम स्थान मिला है। वॉलीबॉल और एक्सटेम्पोर में विशाखा, अनमोल, सोनम, मेघा, स्वीटी, दुर्गा, श्रेया, आकृति, जिज्ञाशा एवं प्रिया द्वितीय स्थान पर रहीं।

प्राचार्य ने बताया कि राज्य स्तरीय प्रतियोगिता की भी घोषणा कर दी गई है। यह पटना में सात से 12 फरवरी तक होगी। इसके लिए भी कॉलेज में तैयारी शुरू हो गई है। संस्थान को विभिन्न खेलों में मेडल प्राप्त होने पर डॉ. राय ने खेलकूद के प्रभारी प्रो. सौरभ आनन्द और प्रो. रागनी को धन्यवाद दिया। संस्थान के डॉ. विनीत कुमार, डॉ. प्रकाश कुमार सिंह, प्रो. उज्ज्वल कुमार पाठक, ई. अंशुमान, ई. अनुराग, आशीष तिवारी, आशुतोष कुमार, राजेश रंजन आदि ने छात्राओं को शुभकानाएं दीं एवं उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें