Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsWoman Rescued from Drugging Gang in Muzaffarpur Receiving Treatment

नशाखुरानी गिरोह की शिकार महिला को मुशहरी पीएचसी में कराया भर्ती

मुजफ्फरपुर में नशाखुरानी गिरोह की शिकार महिला चांदनी कुमारी को रेड लाइट एरिया चौक के पास से बरामद किया गया है। वह मुशहरी पीएचसी में इलाजरत है। उसकी तबियत बिगड़ने के बाद ऑटो चालक उसे थाने लाया। पुलिस...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरSun, 9 March 2025 01:39 AM
share Share
Follow Us on
नशाखुरानी गिरोह की शिकार महिला को मुशहरी पीएचसी में कराया भर्ती

मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। नशाखुरानी गिरोह की शिकार महिला चांदनी कुमारी को रेड लाइट एरिया चौक के पास से बरामद किया गया है। वह जेल चौक के पास की रहनेवाली है। फिलहाल मुशहरी पीएचसी में वह इलाजरत है। बताया जा रहा है की शनिवार की दोपहर चांदनी कुमारी रेड लाइट चौक पर ऑटो में बैठी थी। रास्ते में उसकी तबियत बिगड़ने के बाद ऑटो चालक उसे लेकर मुशहरी थाने पर पहुंच गया। इसके बाद पुलिस की मदद से उसे मुशहरी पीएचसी में भर्ती कराया गया। जहां उसका इलाज चल रहा है। बताया गया कि वह सही तरह से बात नहीं कर पा रही है। जिसके कारण घटना के पीछे की वजह सामने नहीं आई है। नशाखुरानी गिरोह का शिकार होने की आशंका जताई गई है। पुलिस का कहना है कि ठीक होने पर उसका बयान दर्ज किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें