Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsWoman caught with six gold biscuits from Pataliputra station

पाटलिपुत्र स्टेशन से छह सोने के बिस्कुट के साथ महिला धरायी

पाटलिपुत्र स्टेशन से छह सोने के बिस्कुट के साथ महिला धरायी

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरSat, 19 Sep 2020 03:26 AM
share Share
Follow Us on

मुजफ्फरपुर राजस्व आसूचना निदेशालय (डीआईआई) ने पटना के पाटलिपुत्र स्टेशन पर राजधानी एक्सप्रेस से एक महिला को छह सोने के बिस्कुट के साथ दबोचा है। इसका वजन 996 ग्राम से अधिक है। इसे दिल्ली पहुंचाना था। डीआईआई के अधिकारी माड़ीपुर स्थित कार्यालय में महिला से गहन पूछताछ कर रहे हैं।

डीआरआई के अधिकारी ने बताया कि सूचना थी कि महिला गुवाहाटी-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस से दिल्ली के लिए सोने के बिस्कुट लेकर जा रही है। पाटलिपुत्र स्टेशन पर महिला को चिह्नित कर कार्रवाई की गई। सोने के बिस्कुट म्यांमार बॉर्डर के रास्ते भारत लाए गए थे। अधिकारी ने बताया कि शनिवार को महिला को कोर्ट में पेशकर न्यायिक हिरासत में भेजा जाएगा।

मीठापुर बस स्टैंड से पकड़े गए थे दो तस्कर :

इससे पहले 15 जुलाई को पटना के मीठापुर से डीआरआई ने दो तस्करों को दबोचा था। इनके पास से भी म्यांमार से तस्करी कर लाए 24 सोने के बिस्कुट जब्त किए गए थे। इसका वजन 3982 ग्राम से अधिक था। इनकी गिरफ्तारी दिल्ली में पकड़े गए तस्कर की निशानदेही पर हुई थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें