दहेज के लिए गोली मार कर दी थी पत्नी की हत्या, पति गिरफ्तार
फोटो : हिन्दुस्तान फॉलोअप एफआईआर दर्ज -मृतका की मां के बयान पर
Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरTue, 16 March 2021 08:31 PM
मुजफ्फरपुर। वरीय संवाददाता
पक्की सराय में मो. बिस्मिल्ला ने दहेज के लिए पत्नी सब परवीन की गोली मार हत्या कर दी थी। मंगलवार को मृतका की मां के बयान पर नगर थाने में हत्या, दहेज और आर्म्स एक्ट में एफआईआर दर्ज की गई। इसमें दहेज में बाइक व रुपये मांगने का आरोप लगाया है। पुलिस ने आरोपित को चंदवारा के सोडा गोदाम चौक स्थित एक ताड़ी दुकान से गिरफ्तार किया है। उसने लुंगी व टी-शर्ट पहनी थी। लुंगी पर खून के धब्बे थे। हत्या में इस्तेमाल पिस्टल बरामद नहीं हो सकी है। इसके लिए चंदवारा व सोडा गोदाम इलाके में बूढ़ी गंडक के किनारे छापेमारी की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।