वित्तीय प्रबंधन सफल जीवन की कुंजी : प्रो. राय
मुजफ्फरपुर के लंगट सिंह कॉलेज में वित्तीय प्रबंधन पर एक वेबिनार का आयोजन किया गया। प्राचार्य प्रो. ओमप्रकाश राय ने कहा कि वित्तीय प्रबंधन जीवन के हर पहलू को प्रभावित करता है। मुख्य वक्ता बर्नावे धारा...
मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। लंगट सिंह कॉलेज में गुरुवार को आईक्यूएसी और उद्यम एक्सपर्ट के तत्वावधान में वित्तीय प्रबंधन पर एक वेबिनार का आयोजन किया गया। इसकी अध्यक्षता कॉलेज के प्राचार्य प्रो. ओमप्रकाश राय ने की। इसमें कॉलेज के छात्रों, शिक्षकों और वित्तीय विशेषज्ञ शामिल हुए। प्राचार्य ने कहा कि वित्तीय प्रबंधन एक सफल जीवन की कुंजी है। यह जीवन के हर पहलू को प्रभावित करता है। छात्र हों, कर्मचारी हों या व्यवसायी, वित्तीय रूप से समझदारी से काम करना भविष्य को सुरक्षित करने का एक महत्वपूर्ण कदम है।
मुख्य वक्ता बर्नावे धारा ने प्रश्नोत्तर सत्र में छात्रों के वित्तीय प्रबंधन से जुड़े शंकाओं का निराकरण किया। कार्यक्रम का समन्वय और संचालन इलेक्ट्रॉनिक्स विभाग के डॉ. नवीन कुमार ने तथा धन्यवाद आईक्यूएसी समन्वयक प्रो. एसआर चतुर्वेदी ने किया। कार्यक्रम में ले.(डॉ.) राजीव कुमार, डॉ. शमशीर अली, डॉ. प्रदीप कुमार, सुजीत कुमार, ऋषि कुमार, आलोक कुमार गौरव, राहुल कुमार, आदित्य कुमार आदि ने विचार रखे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।