कल तेज हवा और गरज के साथ बारिश के आसार
मुजफ्फरपुर में मौसम में अगले 24 घंटे में बदलाव होगा। मौसम विभाग ने गरज और तेज हवा के साथ बारिश की संभावना जताई है। 17 से 21 मई के बीच अधिकतम तापमान 35 से 40 डिग्री और न्यूनतम 25 से 28 डिग्री सेल्सियस...

मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। मौसम में अगले 24 घंटे में एक बार फिर बदलाव देखने को मिलेगा। मौसम विभाग ने रविवार को गरज और तेज हवा के साथ बारिश होने की संभावना जताई है। कृषि विवि, पूसा के मौसम विज्ञान विभाग ने शुक्रवार को 17 से 21 मई तक का पूर्वानुमान जारी किया है। मौसम वैज्ञानिक डॉ. गुलाब सिंह ने बताया कि अगले 24 घंटे में मौसम में बदलाव होने के आसार हैं। उन्होंने बताया कि पूर्वानुमान अवधि में अधिकतम तापमान 35 से 40 डिग्री और न्यूनतम 25 से 28 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा। शुक्रवार को अधिकतम तापमान 35.2 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 24.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज की गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।