तीन इलाकों में जलापूर्ति पाइपलाइन क्षतिग्रस्त, पानी को लेकर परेशानी
मुजफ्फरपुर में तीन इलाकों में जलापूर्ति पाइपलाइन के क्षतिग्रस्त होने से पानी का संकट उत्पन्न हो गया है। वार्ड 27 और 28 में दामूचक रोड पर पानी सड़क पर बह रहा है, जिससे स्थानीय लोगों को परेशानी का सामना...

मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। शहर के तीन इलाकों में जलापूर्ति पाइपलाइन क्षतिग्रस्त होने से पानी का संकट हो गया है। वार्ड 27 व 28 की सीमा पर दामूचक रोड में सराय सैयद अली हाईस्कूल के पास क्षतिग्रस्त पाइप से पानी सड़क पर बह रहा है। स्थानीय लोगों के मुताबिक जलजमाव से आने-जाने में परेशानी हो रही है। वार्ड 28 के पार्षद राजीव पंकू के मुताबिक कई दिनों से यह समस्या है। टूटे पाइप से पानी बह रहा है। घरों तक पानी नहीं पहुंच रहा है। निगम को इसकी जानकारी दी गई। पूछे जाने पर निगम की जल कार्य शाखा ने शुक्रवार तक पाइपलाइन दुरुस्त करने की बात कही है।
दूसरी ओर, वार्ड संख्या एक के लक्ष्मी चौक के पास गुरुवार को दिन में अचानक पाइपलाइन में लीकेज होने लगा। इसके अलावा वाल्मिकी नगर मोहल्ले के कोने पर भी पाइपलाइन क्षतिग्रस्त होने से सड़क पर पानी बहने लगा। स्थानीय पार्षद उमेश गुप्ता के मुताबिक सूचना देने पर निगम की टीम ने पानी की सप्लाई बंद करने के बाद शाम तक दोनों जगहों पर पाइप के क्षतिग्रस्त हिस्से को दुरुस्त कर दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।