जलबोझी को उमड़े कांवरिया, बोलबम से गूंजा रेवाघाट
प्रखंड के रेवाघाट स्थित गंडक नदी के तट पर जलबोझी के लिए रविवार को कांवरियों का सैलाब उमड़ा। कांवरिया घाट पर जलबोझी के बाद बोलबम का नारा लगाते हुए अपने-अपने गंतव्य की ओर प्रस्थान...
हिन्दुस्तान टीम मुजफ्फरपुरSun, 12 Aug 2018 08:26 PM
Share
प्रखंड के रेवाघाट स्थित गंडक नदी के तट पर जलबोझी के लिए रविवार को कांवरियों का सैलाब उमड़ा। कांवरिया घाट पर जलबोझी के बाद बोलबम का नारा लगाते हुए अपने-अपने गंतव्य की ओर प्रस्थान किए। रेवाघाट से जलबोझी कर कांवरियों की टोली शहर के गरीबनाथ मंदिर, बड़कागांव के जंगली महादेव मंदिर, कम्मन छपरा वैशाली के चौमुखी महादेव मंदिर, बहिलवारा के मनोकामना मंदिर, पारू के फुलाड़ मंदिर आदि शिवालयों के लिए निकले। इस दौरान रेवाघाट, एनएच-102 के साथ अंबारा, बखरा, सरैया, मड़वन, जैतपुर मार्ग कांवरियामय बना रहा। जगह-जगह शिविर लगाकर कांवरियों की सेवा भी की गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।