पांच सीटों पर मतदान कल, 15 लाख वोटर मनाएंगे लोकतंत्र का पर्व
दूसरे चरण में जिले की पांच विधानसभा सीटों के लिए मंगलवार को मतदान होना है। पांचों विधानसभा क्षेत्र के 15 लाख वोटर लोकतंत्र का पर्व मनाएंगे। जिले के मीनापुर, कांटी, बरुराज, पारू व साहेबगंज विधानसभा...
दूसरे चरण में जिले की पांच विधानसभा सीटों के लिए मंगलवार को मतदान होना है। पांचों विधानसभा क्षेत्र के 15 लाख वोटर लोकतंत्र का पर्व मनाएंगे। जिले के मीनापुर, कांटी, बरुराज, पारू व साहेबगंज विधानसभा क्षेत्र में चुनाव की तैयारी पूरी कर ली गई है।
सोमवार को पीसीसीपी दल मतदान केंद्रों के लिए रवाना होंगे। ईवीएम व वीवीपैट के साथ कर्मचारी व अधिकारी बूथों पर रवाना किए जाएंगे। सभी कर्मी महिला पॉलिटेक्निक स्थित स्ट्रांग रूम से ईवीएम लेकर रवाना होंगे। इसके पहले जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. चंद्रशेखर सिंह व एसएसपी जयंतकांत अधिकारियों व कर्मचारियों की ब्रीफिंग करेंगे। दूसरे चरण के इन पांच विधानसभा क्षेत्रों में से तीन विधानसभा क्षेत्र नक्सल प्रभावित हैं। मीनापुर, पारू व साहेबगंज में चुनाव शाम चार बजे तक ही संपन्न करा लिया जाएगा। बाकी दो विधानसभा क्षेत्र में चुनाव शाम छह बजे तक संपन्न होगा।
विधानसभा कुल बूथ कुल मतदाता
मीनापुर 398 274202
कांटी 449 308892
बरुराज 393 288781
पारू 445 312961
साहेबगंज 445 307750
जिला नियंत्रण कक्ष व ऑब्जर्वर के नंबर
विधानसभा जिला नियंत्रण कक्ष जेनरल ऑब्जर्वर पुलिस ऑब्जर्वर
मीनापुर 0621-2228506 8092425641 8603033639
कांटी 0621-2228507 8603033642 8603033639
बरुराज 0621-2228508 8603033642 8603033639
पारू 0621-2228509 8603073641 8603033639
साहेबगंज 0621-2228510 8603073641 8603033639
मतदान के लिए ये हैं वैकल्पिक दस्तावेज
पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, सरकारी सेवक प्रमाण पत्र, फोटोयुक्त बैंक या पोस्ट ऑफिस का पासबुक, पैन कार्ड, स्मार्ट कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड, स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड, फोटोयुक्त पेंशन प्राप्ति प्रमाण पत्र, सांसद, विधायक व विधान पार्षद का पहचान पत्र व आधार कार्ड।
दूसरे चरण के लिए 71 कंपनी केंद्रीय बलों की तैनाती
जिले के पांच विधानसभा क्षेत्रों में तीन नवंबर को होने वाले चुनाव में सुरक्षा के लिए 71 कंपनी अर्द्धसैनिक बलों की तैनाती की गई है। इन पांचों विधानसभा क्षेत्रों में से तीन नक्सल प्रभावित हैं। इन तीनों क्षेत्र में 675 बूथों को नक्सल प्रभावित बताया गया है। इनकी सुरक्षा के लिए चुनाव आयोग ने विशेष प्रबंध किए हैं। इनपर अर्द्धसैनिक बलों की पूर्ण तैनाती की जाएगी। इनमें सीआईएसएफ, बीएसएफ व सैप सहित कई केंद्रीय बल शामिल हैं। चुनाव आयोग ने नक्सल प्रभावित क्षेत्र में बूथ, टोला से लेकर सड़क तक सतत पेट्रोलिंग कराने का आदेश दिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।