अभूतपूर्व सुरक्षा में पांच सीटों पर मतदान आज
दूसरे चरण में जिले के पांच विधानसभा सीटों पर मंगलवार को मतदान के लिए अभूतपूर्व सुरक्षा व्यवस्था की गई है। पांच में से तीन विधानसभा क्षेत्र नक्सल प्रभावित हैं व दो विधानसभा क्षेत्रों को सामान्य माना...
दूसरे चरण में जिले के पांच विधानसभा सीटों पर मंगलवार को मतदान के लिए अभूतपूर्व सुरक्षा व्यवस्था की गई है। पांच में से तीन विधानसभा क्षेत्र नक्सल प्रभावित हैं व दो विधानसभा क्षेत्रों को सामान्य माना गया है। नक्सल प्रभावित मीनापुर, पारू व साहेबगंज विधानसभा में सुबह सात बजे से शाम चार बजे तक व कांटी व बरूराज विधानसभा क्षेत्र में सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक मतदान होगा।
पांचों विधानसभा सीट पर निष्पक्ष व शांतिपूर्ण चुनाव के लिए 76 कंपनी अर्द्धसैनिक बलों की तैनाती की गई है। इसके अलावा 1087 जिला बल व 1087 होमगार्ड अतिरिक्त हैं। नक्सल प्रभावित सभी मतदान केंद्रों पर निगरानी रखने के अलावा अर्द्धसैनिक बलों को मतदान केंद्र पर जाने वाले रास्तों व क्षेत्र के बसावटों की भी निगरानी की जवाबदेही दी गई है। इन पांचों विधानसभा क्षेत्र में नक्सल प्रभावित बूथों की संख्या 498 हैं, जिसपर आयोग व पुलिस प्रशासन की कड़ी नजर है। शांतिपूर्ण व निष्पक्ष चुनाव के लिए 11750 मतदान कर्मियों के अलावा 237 माइक्रो ऑव्जर्वर भी तैनात किये गए हैं।
लोकतंत्र के महापर्व में पूरी निष्ठा से दें योगदान : डीएम
सोमवार को महिला पॉलिटेक्निक कॉलेज से पोलिंग पार्टी को ईवीएम व वीवीपैट के साथ रवाना करते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि लोकतंत्र के इस महापर्व में पूरी निष्ठा से योगदान दें। उन्होंने कहा कि एक भी मतदाता को अवसर से वंचित नहीं किया जाना है,तो दूसरी ओर एक भी गलत वोट नहीं पड़ना चाहिए। चुनाव कार्य में कोताही बरतने वाले अधिकारियों को चेतावनी देते हुए उन्होंने कहा कि ऐसे अधिकारी व कर्मचारी पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। मतदान के दौरान कोविड गाइडलाइन का अक्षरश: पालन करने का निर्देश देते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी ने लोगों से निर्भीक होकर मतदान करने की अपील की।
वहीं एसएसपी जयंतकांत ने सुरक्षा बलों की जवाबदेही को महत्वपूर्ण बताया व चुनाव में गड़बड़ी पैदा करने वालों से सख्ती से निपटने का आदेश दिया। अधिकारियों की इस ब्रीफिंग के बाद सभी पोलिंग पार्टी, सुरक्षा कर्मी व दंडाधिकारी ईवीएम मशीन व वीवी पैट लेकर बूथों पर रवाना हो गए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।