Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsVoters Reject Destruction Politics JDU Leader Calls for Development

जनता विनाश नहीं विकास करने वालों के साथ : उमेश कुशवाहा

मुजफ्फरपुर में जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने कहा कि लोग विनाश की राजनीति को नकार चुके हैं और विकास की ओर बढ़ रहे हैं। उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से 2025 के विधानसभा चुनाव में नीतीश कुमार को...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरFri, 17 Jan 2025 08:59 PM
share Share
Follow Us on

मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। प्रदेश की जनता विनाश करने वालों को पहचान चुकी है। लोग अब विनाश नहीं, बल्कि विकास चाहते हैं। यही कारण है कि विनाश और संप्रदाय विशेष की राजनीति करने वालों को मतदाता चुनाव दर चुनाव नकार रहे हैं। जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने शुक्रवार को जिले के पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ शिष्टाचार मुलाकात में ये बातें कही।

सीतामढ़ी से पटना लौटने के क्रम में मेडिकल ओवरब्रिज के पास पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया। प्रदेश अध्यक्ष ने सभी कार्यकर्ताओं से नीतीश कुमार को फिर से मुख्यमंत्री बनाने के लिए 2025 के विधानसभा चुनाव में एनडीए को भारी मतों से जीत दिलाने की अपील की। कार्यकर्ताओं को पार्टी की रीढ़ बताते हुए कहा कि उनकी बदौलत ही विरोधियों का बार-बार मात खानी पड़ रही है। आगे भी इसी तरह मेहनत करके विरोधियों को चारों खाने चित करने को तैयार रहना होगा। मौके पर प्रदेश जदयू व्यावसायिक एंव उद्योग प्रकोष्ठ के तिरहुत प्रमंडल के प्रभारी रामकलेवर प्रसाद यादव, शिशिर कुमार नीरज, विनोद साह, सुरेश प्रसाद सिंह, मोहन पांडेय, कृष्णनंदन यादव, लालबाबू सिंह, बृजमोहन सहनी, नंदकिशोर राय, सत्यनारायण राय, उदय कुमार, विपुल कुमार, अजय कुमार पटेल आदि थे।्

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें