कन्या उत्थान का लाभ के लिए वोकेशनल की छात्राओं का हंगामा
मुजफ्फरपुर में कई वोकेशनल कोर्स की छात्राएं कन्या उत्थान योजना का लाभ लेने बीआरएबीयू पहुंचीं। छात्राओं ने हंगामा किया और कहा कि जब अन्य कोर्स की छात्राओं को राशि मिल रही है, तो उन्हें क्यों नहीं।...
मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। वोकेशनल कोर्स की कई छात्राएं शुक्रवार को कन्या उत्थान योजना का लाभ लेने बीआरएबीयू पहुंचीं। छात्राओं ने कहा कि उन्हें भी अन्य छात्राओं की तरह कन्या उत्थान का लाभ मिलना चाहिए। छात्राओं ने इस दौरान हंगाामा भी किया।
डीएसडब्ल्यू कार्यालय पहुंचीं छात्राओं ने कहा कि जब अन्य कोर्स की छात्राओं को कन्या उत्थान की राशि मिल रही है तो उन्हें क्यों नहीं दी जा रही है। काफी देर तक छात्राएं विवि परिसर में डटी रहीं। छात्राओं ने कुलपति से भी मुलकात की। कुलपति ने इस बारे में डीएसडब्ल्यू प्रो. आलोक प्रताप सिंह से भी बात की। डीएसडब्ल्यू ने बताया कि उच्च शिक्षा निदेशालय से वेाकेशनल की छात्राओं को कन्या उत्थान की राशि देने का निर्देश नहीं आया है। काफी समझाने के बाद छात्राएं मानीं। इसके अलावा कन्या उत्थान का आवेदन करने पहुंचीं कई छात्राओं का कहना था कि उनका नाम पोर्टल पर नहीं चढ़ा है। कुछ छात्राओं के पिता के नाम पोर्टल पर चढ़े आवेदन से मेल नहीं खा रहे थे। इसपर भी कई छात्राओं ने हंगामा किया। छात्राओं ने कहा कि कॉलेजों की गलती के करण उन्हें परेशानी उठानी पड़ रही है। सुबह से ही विवि परिसर में कन्या उत्थान के लिए छात्रों की कतार लगी हुई थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।