युवक की हाथ-पैर बांधकर पिटाई का वीडियो वायरल
मोतीपुर में एक प्लाईवुड फैक्ट्री में युवक संजय सहनी की रस्सी से हाथ-पैर बांधकर पिटाई का वीडियो वायरल हुआ है। संजय ने उपप्रमुख के पति शशि कुमार और अन्य के खिलाफ केस दर्ज कराया है। पिटाई के दौरान उसका...

मोतीपुर, हिन्दुस्तान संवाददाता। कल्याणपुर हरौना स्थित प्लाईवुड फैक्ट्री में रस्सी से हाथ-पैर बांधकर युवक की पिटाई करते वीडियो वायरल हुआ है। वीडियो में उपप्रमुख के पति शशि कुमार द्वारा संजय सहनी की पिटाई करते हुए दिख रहा है। वीडियो में युवक आरजू करते भी दिख रहा है। हालांकि, वायरल वीडियो की सच्चाई का हिन्दुस्तान अखबार पुष्टि नहीं करता है। घटना बीते 21 अप्रैल की बताई जा रही है। संजय को सीएचसी में भर्ती कराया गया, जहां से मेडिकल रेफर कर दिया गया।
मामले को लेकर संजय सहनी ने शशि कुमार उर्फ खलीफा सहित अन्य के खिलाफ केस दर्ज कराया है। उसने पुलिस को बताया कि लकड़ी खरीदने के लिए दिये गये पैसे वसूलने के लिए फैक्ट्री में बुलाया और रस्सी से हाथ-पैर बांधकर पिटाई कर दी। इस दौरान 50 हजार नकद, मोबाइल और सोने की चेन भी छीन ली। इधर, उपप्रमुख पति ने बताया कि यह वीडियो हमारा नहीं है। बदनाम करने की साजिश की जा रही है।
थानाध्यक्ष राजन कुमार पांडेय ने बताया कि फर्द बयान के आधार पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है। छानबीन की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।