Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsViral Video of Child with Weapon Sparks Concern in Muzaffarpur

हाथ मे हथियार लेकर खेलता बच्चा का वीडियो वायरल

मुजफ्फरपुर में एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें बच्चे हथियार के साथ खेलते दिख रहे हैं। यह वीडियो ब्रह्मपुरा थाना के झिटकहिया मोहल्ले का है। एक विवाहिता ने पुलिस पर आरोप लगाया है कि उसके पति और अन्य पर...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरSat, 22 Feb 2025 03:46 AM
share Share
Follow Us on
हाथ मे हथियार लेकर खेलता बच्चा का वीडियो वायरल

मुजफ्फरपुर हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। हाथ में हथियार लेकर खेलते बच्चे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो 21 सेकेंड का है। वायरल वीडियो ब्रह्मपुरा थाना के झिटकहिया मोहल्ले का बताया गया है। हालांकि, ‘हिन्दुस्तान इसकी पुष्टि नहीं करता है।

बताया गया कि झिटकहिया की एक विवाहिता को कई माह से मारपीट कर प्रताड़ित किया जा रहा है। इस संबंध में उसने ब्रह्मपुरा थाने में शिकायत की थी। पीड़िता का आरोप है कि पुलिस के पहुंचने के बाद आरोपी भाग जाता है। पुलिस के चले जाने के बाद फिर से आकर गाली गलौज करता है। इससे तंग आकर उसने कोर्ट में परिवाद दायर कराया। इसमें पति व अन्य आरोपितों पर बेरहमी से मारपीट का आरोप लगाया। बताया है कि उसकी शादी आठ वर्ष पूर्व हुई थी। उसका पति दूसरे पर केस दर्ज कराने का दबाव दे रहा था। उसके इनकार पर मारपीट की गयी। गला दबाकर मारने की कोशिश की गई तो बच्चों ने जान बचायी। उसके शरीर पर कई जगह गहरे जख्म के दाग हैं। पीड़िता का आरोप है कि आरोपित पति घर में हथियार रखकर उसे अक्सर जाने से मारने का धमकी देता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें