Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsViral Video of Brutal Beating of Student During Exam in Muzaffarpur Raises Concerns

युवक की बेरहमी से पिटाई, वीडियो बना किया वायरल

मुजफ्फरपुर में एक छात्र की बेरहमी से पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। यह घटना परीक्षा हॉल में कॉपी से नकल नहीं करने पर दो छात्रों के बीच विवाद के बाद हुई। पिटाई का वीडियो 41 सेकंड का है...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरMon, 24 Feb 2025 04:06 AM
share Share
Follow Us on
युवक की बेरहमी से पिटाई, वीडियो बना किया वायरल

मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। एक युवक की बेरहमी से पिटाई करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किया गया है। वायरल वीडियो के बैकग्राउंड में दबदबा बना रहेगा का गाना चल रहा है। साथ ही वीडियो में लास्ट एक्जाम टाइम लिखकर वायरल किया गया है। वीडियो काजीमोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के आरडीएस कॉलेज के पास का बताया गया है। हालांकि, ‘हिन्दुस्तान वायरल वीडियो की पुष्टि नही करता है।

बताया जा रहा है कि मैट्रिक परीक्षा के दौरान परीक्षा हॉल में कॉपी से नकल नहीं करने देने पर दो छात्रों के बीच तनातनी हुई थी। तत्काल मामला शांत करा दिया गया। एक छात्र ने दूसरे छात्र को देख लेने की धमकी दी थी। उसके बाहर निकलते ही धमकी देने वाले छात्र ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर उसे पकड़ लिया। इसके बाद उसे बीच सड़क पर दौड़ा-दौड़ाकर बेल्ट और लात-मुक्के से पीटा। हालांकि, स्थानीय लोगों के हस्तक्षेप के बाद उक्त छात्र की जान बची। बताया गया कि उक्त छात्र की पिटाई का वीडियो भी बनाया गया, जिसे सोशल मीडिया पर वायरल किया गया है। वायरल वीडियो 41 सेकेंड का है, जिसमे दबदबा था दबदबा है, दबदबा बना रहेगा... गाना लगाया गया है।

इधर, काजीमोहम्मदपुर थानेदार जय प्रकाश सिंह ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है। वीडियो की सत्यता की जांच की जा रही है। इसके आधार पर हमलावरों को चिन्हित कर आगे की कारवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें