Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsViolent Attack on 14-Year-Old Student Returning from Coaching Class

गोरौल में कोचिंग से लौट रहे छात्र को पीटा, गंभीर

गोरौल के लोदीपुर गांव में कोचिंग से लौट रहे 14 वर्षीय आयुष कुमार की पांच लोगों ने लाठी-डंडे से पिटाई की। गंभीर हालत में उसे पीएचसी में भर्ती कराया गया, जहां से उसे सदर अस्पताल रेफर किया गया। छात्र के...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरSat, 22 Feb 2025 08:49 PM
share Share
Follow Us on
गोरौल में कोचिंग से लौट रहे छात्र को पीटा, गंभीर

गोरौल। थाना क्षेत्र के लोदीपुर गांव स्थित कोचिंग से लौट रहे वीरेंद्र कुमार चौरसिया के पुत्र आयुष कुमार (14) की पिटाई कर दी। गंभीर हालत में परिजन उसे पीएचसी में भर्ती कराया गया, जहां से चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया। मामले को लेकर छात्र के पिता ने थाना में केस दर्ज कराया है। इसमें गांव के ही निशांत कुमार, सचिन कुमार, अमन कुमार, रोहित कुमार सहित पांच लोगों को नामजद किया है। उन्होंने पुलिस को बताया कि पुत्र कोचिंग से घर लौट रहा था। इसी दौरान रास्ते में घेरकर आरोपितों ने लाठी-डंडे और रॉड से जमकर पिटाई कर दी।

सूचना पर उसे अस्पताल में भर्ती कराया। इधर, पुलिस ने बताया कि केस दर्ज कर लिया गया है। आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें