Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsViolent Assault on QRT Personnel in Jaitpur Case Registered Against Named and Unknown Suspects

क्यूआरटी जवान की पिटाई मामले में नौ नामजद और 25 अज्ञात पर केस

जैतपुर थाना क्षेत्र के पोखरैरा चौक पर शनिवार को एसडीपीओ कार्यालय के क्यूआरटी जवानों के साथ मारपीट की गई। इस मामले में प्रह्लाद साह, सुनील साह, शिवपूजन साह सहित कई लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरSun, 23 Feb 2025 10:56 PM
share Share
Follow Us on
क्यूआरटी जवान की पिटाई मामले में नौ नामजद और 25 अज्ञात पर केस

फॉलोअप सरैया, हिन्दुस्तान संवाददाता। जैतपुर थाना क्षेत्र के पोखरैरा चौक पर शनिवार की शाम एसडीपीओ कार्यालय में तैनात क्यूआरटी जवानों के साथ की गई मारपीट मामले में केस दर्ज किया गया है। इसमें चाको छपरा निवासी प्रह्लाद साह, सुनील उर्फ बुधन साह, शिवपूजन साह, दयालाल साह, दिनेश साह, नन्हकी पासवान एवं चुन्नू पासवान, अमन कुमार एवं मनोज कुमार साह को नामजद और 25 अज्ञात को आरोपित किया है। सिपाही पटना जिले के दुल्हिन बाजार निवासी राकेश कुमार ने बताया कि सिपाही दीपक कुमार के साथ ड्यूटी के दौरान वापस लौटते समय पोखरैरा चौक पर यातायात बाधित देखकर जानकारी लेने गया तो लोग उग्र हो गए और गाली-गलौज करते पिटाई कर दी। सूचना पर पहुंचे सिपाही रुस्तम अंसारी एवं आनंद कुमार के साथ भी मारपीट करने लगे। मौके पर पहुंची जैतपुर पुलिस को देखकर सभी भागने लगे। इसी दौरान पोखरैरा निवासी अमन कुमार एवं मनोज कुमार साह को पकड़ लिया गया। जैतपुर थानाध्यक्ष कुंदन कुमार सिंह ने बताया कि दोनों आरोपितों को जेल भेज दिया गया है। अन्य की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें