गोरौल मे केला काटने के विवाद मे मारपीट, महिला समेत दो जख्मी
गोरौल के रामदासपुर गांव में केला काटने के विवाद में एक वृद्ध महिला सहित दो लोग घायल हो गए। लीला देवी ने प्राथमिकी दर्ज कराई है, जिसमें आरोप लगाया गया है कि एक व्यक्ति ने उसके खेत में केले काटे और...

गोरौल। थाना क्षेत्र के रामदासपुर गांव में केला काटने के विवाद को लेकर एक वृद्ध महिला सहित दो लोगों को मारपीट कर बुरी तरह जख्मी कर दिया गया है। घायलों को इलाज के लिए पीएचसी गोरौल लाया गया, जहां से उन्हें सदर अस्पताल हाजीपुर रेफर कर दिया गया है। इस संबंध में गांव के ही 80 वर्षीय लीला देवी ने प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। प्राथमिकी में आरोप लगाया गया है कि उसके खेत में लगे केले के घौर को गांव का ही एक व्यक्ति काट रहा था। रोका तो गाली गलौज करते हुए हसूली से हमला कर बुरी तरह जख्मी कर दिया। बचाने आये अनिल कुमार साह को भी लाठी डंडे से मारकर जख्मी करते हुए सोने की चेन छीन ली। मामले में दिलीप दास सहित तीन लोगों को नामजद किया गया है ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।