मुआवजे के लिए एनएच पर अड़े ग्रामीणों ने बरसाई लाठियां
थाना क्षेत्र के पुरानी बाजार गांव के समीप एनएच 28 पर शुक्रवार को सड़क दुर्घटना में साढ़ा सिंगैला निवासी दिनेश राय की मौत हो गई। घटना के बाद मौके पर जुटे ग्रामीणों ने एनएच जाम कर दिया। ग्रामीण चार लाख...
थाना क्षेत्र के पुरानी बाजार गांव के समीप एनएच 28 पर शुक्रवार को सड़क दुर्घटना में साढ़ा सिंगैला निवासी दिनेश राय की मौत हो गई। घटना के बाद मौके पर जुटे ग्रामीणों ने एनएच जाम कर दिया। ग्रामीण चार लाख रुपये मुआवजा व पीड़ित परिवार को नौकरी देने की मांग कर रहे थे।
जाम के दौरान लाठी डंडे से लैस उग्र लोगों ने एक कार के शीशे तोड़ दिए। जाम के कारण सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गई। सूचना पर सशस्त्र बल के साथ पहुंचे सीओ भास्कर और थानाध्यक्ष अनिल कुमार ने समझाने का प्रयास किया। लेकिन ग्रामीण नहीं माने। स्थिति नियंत्रित नहीं होते देख पुलिस ने लाठीचार्ज कर ग्रामीणों को खदेड़ दिया। इससे वहां भगदड़ मच गई। पुलिस ने सड़क जाम करने के आरोप में आधा दर्जन लोगों की बाइकें जब्ज कर थाने ले गई।
जानकारी के अनुसार पुरानी बाजार के समीप एनएच 28 पर अज्ञात वाहन की ठोकर से साइकिल सवार दिनेश राय गंभीर रूप से जख्मी हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने जख्मी को इलाज के लिए पीएचसी में भर्ती कराया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया। थानाध्यक्ष अनिल कुमार ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि सड़क जाम करने वालों की पहचान कर कार्रवाई की जाएगी।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि वह मोतीपुर से मेहसी की ओर जा रहा था इसी बीच पीछे से आ रही एक अनियंत्रित वैन ने ठोकर मार दी। मृतक के पिता कपिलदेव महतो ने बताया कि उसका पुत्र प्रखंड कार्यालय स्थित आधार सेंटर में आधार कार्ड सुधार कराने साइकिल से जा रहा था। तभी ये हादसा हुआ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।