सड़क को लेकर सीओ को दिया आवेदन
कमले बलिया से रतनपुरा जाने वाली पक्की सड़क भटनी गांव में पिछले 10 वर्षों से अधूरी है, जिससे हजारों ग्रामीण परेशान हैं। ग्रामीणों ने सीओ को आवेदन दिया है। जिला भू-अर्जन पदाधिकारी ने 2014 में जमीन...
बोचहां। कमले बलिया से रतनपुरा जाने वाली पक्की सड़क रतनपुरा से पहले भटनी गांव में पिछले 10 वर्षों से अधूरा है। इस कारण हजारों की आबादी को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इसको लेकर सैकड़ों ग्रामीणों ने सीओ विश्वजीत सिंह को आवेदन दिया है। प्रेमशिला देवी, बच्चू सहनी, आरती कुमारी, विभा देवी, राजेश सहनी, बच्ची देवी, गरीब नाथ सहनी, विनोद राम, रामबली कुमार, पूजा देवी, मंजू देवी ने कहा कि 2014 में ही जिला भू-अर्जन पदाधिकारी ने जमीन अधिग्रहण किया था। बावजूद आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। सीओ ने बताया कि जांच की जा रही है। ग्रामीणों के अनुसार उक्त जमीन भू अर्जन द्वारा अधिकृत की गई है। वहीं, कुछ लोगों ने बताया कि उक्त जमीन को रास्ते के लिए दान में दिया गया है। जल्द ही समस्या का हल निकाला जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।