दिशा की बैठक में भूमिहीन विद्यालय का उठा मुद्दा
औराई में आयोजित दिशा की बैठक में विधान पार्षद वंशीधर ब्रजवासी ने भवनहीन एवं भूमिहीन विद्यालयों की स्थिति पर चिंता व्यक्त की। उन्होंने बसुआ बुनियादी विद्यालय और बेनीपुर के मध्य विद्यालय की जर्जर हालत...
औराई, एसं। जिला सभागार में दिशा की बैठक में शुक्रवार को विधान पार्षद वंशीधर ब्रजवासी ने जिले में भवनहीन एवं भूमिहीन विद्यालय का मुद्दा उठाया। उन्होंने औराई के एक मात्र बसुआ बुनियादी विद्यालय एवं बेनीपुर गांव स्थित मध्य विद्यालय की जर्जर स्थिति का जिक्र करते हुये कहा कि उक्त विद्यालय में एक भी कमरा नहीं है। दर्जनों विद्यालय आज भी बागमती बांध के भीतर है। पारू प्रखंड के सरैया में 30 बेड के अस्पताल, पिलखी मे 100 बेड के अस्पताल एवं औराई के राजखंड पंचायत के कोरियाही स्थित बंद पड़े मातृ सेवा सदन का भी मामला उठाया दीनबंधु क्रांतिकारी ने विधान पार्षद के प्रति आभार जताया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।