Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsVideo Blackmail Case in Muzaffarpur Victim Complains of Social Media Threats

वीडियो वायरल कर ब्लैकमेल करने का आरोप

मुजफ्फरपुर में एक महाप्रबंधक ने शिकायत दर्ज कराई है कि कुछ लोगों ने बिना अनुमति के उनकी वीडियो बनाई और उसे सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी दी। उन्होंने पैसे की मांग की, जिससे इनकार करने पर वीडियो...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरSun, 23 Feb 2025 12:13 AM
share Share
Follow Us on
वीडियो वायरल कर ब्लैकमेल करने का आरोप

मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। अहियापुर थाना क्षेत्र से गलत तरीके से वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल करने और ब्लैकमेलिंग करने का मामला सामने आया है। पीड़ित ने इस संबंध में अहियापुर थाने में शिकायत दर्ज कराई है। शिकायतकर्ता एक वाहन सर्विस सेंटर में महाप्रबंधक के पद पर कार्यरत हैं।

शिकायत में बताया गया है कि शनिवार को वह अपनी ड्यूटी पर थे। तभी कुछ लोग वहां पहुंचे और एक गाड़ी के लंबित काम को लेकर जानकारी लेने लगे। उन्हें बताया गया कि आपका काम कल होगा। आज कुछ दिक्कत है। इसके बाद बिना अनुमति के वे लोग वीडियो बनाने लगे। जब उन्होंने इसका विरोध किया तो वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल करने और बदनाम करने की धमकी देने लगे। बाद में आरोपियों ने वीडियो डिलीट करने के बदले पैसों की मांग की। पैसा देने से इनकार करने पर वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया। इसके बाद ब्लैकमेलिंग और धमकी भरे कॉल आने लगे। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें