इस महायज्ञ में विभिन्न प्रकार के संस्कार कराए जा रहे संपन्न
अखिल विश्व गायत्री परिवार की ओर से बेला स्थित लक्ष्मीनारायण नगर में चल रहे तीन दिवसीय गायत्री महायज्ञ प्रज्ञा पुराण कथा के दूसरे दिन शनिवार को भक्तों ने यज्ञ में आहुतियां डालीं। पंडितों के...
अखिल विश्व गायत्री परिवार की ओर से बेला स्थित लक्ष्मीनारायण नगर में चल रहे तीन दिवसीय गायत्री महायज्ञ प्रज्ञा पुराण कथा के दूसरे दिन शनिवार को भक्तों ने यज्ञ में आहुतियां डालीं। पंडितों के मंत्रोच्चारण के बीच मुंडन, विद्यारंभ आदि संस्कार कराये जा रहे हैं। दूरदराज से गायत्री परिवार के सदस्य इस महायज्ञ में भागीदारी निभाने पहुंचे हैं। रामविनय ठाकुर ने बताया कि शाम में आचार्य धमेन्द्र कुमार प्रज्ञा पुराण कथावाचन करेंगे। एक मार्च रविवार को दीप यज्ञ के साथ इसका समापन होगा। मौके पर सुरेन्द्र पाण्डेय, अरुण शाही, रामपुकार राय, हरिकिशोर सिंह, महेश त्रिवेदी, सुभाषचन्द्र दास, जयकिशोर सिंह, प्रशान्त, मोहन ठाकुर व शिवशंकर ठाकुर भी मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।