सभी टीकाकरण केंद्रों को मुहैया करायी गयी वैक्सीन

टीके की कमी के कारण प्रखंड मुख्यालय को अधिकतर टीकाकरण केंद्र बंद कर दिये गये थे। मंगलवार को राज्य वैक्सीन सेंटर से टीका मिलने के बाद सीएचसी व शहरी...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरWed, 14 April 2021 06:42 PM
share Share

टीके की कमी के कारण प्रखंड मुख्यालय को अधिकतर टीकाकरण केंद्र बंद कर दिये गये थे। मंगलवार को राज्य वैक्सीन सेंटर से टीका मिलने के बाद सीएचसी व शहरी टीकाकरण केंद्र को बुधवार को टीका मुहैया कराया गया।

सदर अस्पताल स्थित जिला वैक्सीन सेंटर से औराई सीएचसी को 800, बंदरा को 200, बोचहां को 600, गायघाट को 800, कांटी को 800, कटरा को 600, कुढ़नी को एक हजार, मड़वन को 600, मीनापुर को 800, मोतीपुर को 800, मुरौल का 600, मुशहरी को 800, पारू को 800, सदर अस्पताल को 1000, साहेबगंज को 700, सकरा को 1000, सरैया को 800, एसकेएमसीएच को 500 और शहरी टीकाकरण केंद्र को 3800 डोज भेजे गये हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें